Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

(गरियाबंद) सामाजिक प्रताडऩा के चलते हरदी निवासी परिवार ने की इच्छा मृत्यु की मांग

गरियाबंद, वर्तमान में सामाजिक बहिष्कार पर शासन प्रशासन द्वारा पूर्ण प्रतिबन्ध किया गया है। फिर भी कुछ ग्राम में सामाजिक बहिष्कार का फरमान जारी किया जाता है ।ऐसा ही फरमान ग्राम हरदी में एक परिवार के ऊपर किया गया है जिससे परेशान परिवार द्वारा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देते हुए इच्छा मृत्यु की मांग किया गया है ।वही आवेदन में प्रार्थी ने उल्लेख करते हुए बताया कि मै जोहत राम साहू पिता दुवा राम साहू जाति तेली निवासी ग्राम हरदी तहसील व जिला गरियाबंद छ.ग. का निवासी हूं । जो कि हमारे परिवार को समाज के पदाधिकारीगण डुमेश्वर साहू ग्रामीण अध्यक्ष ढेलउ राम साहू सदस्य,आधार राम साहू सचिव बुधराम राम साहू,सदस्य,नेहरू राम साहू सदस्य, बिसेराम साहू सदस्य इन लोगो के द्वारा हमें आर्थिक मानसिक तथा सामाजिक रूप से 4 वर्षों से प्रताडि़त किया जा रहा है यहा तक कि हमें अपने परिवार वाले लोगो से मिलने से भी मना कर तथा हमारे समाज के लोगो से बात चीत करने के लिए मना किया गया है।हमें किसी के यहां कार्य करने एवं हमारे द्वारा किसी के यहां कार्य पर जाने पर भी समाज के इन्ही लोगो के द्वारा दण्डित किय जाता है।यह तक कि हमारे टेक्ट्रर को समाज के लोगों के किसी भी घर में कार्य करने पर दण्डित किया जाता है।जिसके कारण हम आर्थिक व मानसिक से प्रताडि़त है।यहा तक कि सीटी कोतवाली गरियाबंद में आवेदन देने पर 3 माह बित जाने के बाद भी आज तक उन लोगो के खिलाफ कोई कार्यवाही नही किया है ।थाना जाने पर सिर्फ जल्द कार्यवाही करने का अश्वासन दिया जाता है ऐसे में हमारे पुरे परिवार को इक्षा मृत्यु प्रदान करे।कब तक हम और हमारे परिवार इन लोगो से प्राताडि़त होते रहेगें।इन लोगो के कारण अब मै व मेरे परिवार और सहन करने को सक्षम नहीं है।आवेदन में उक्त पीडित परिवार ने न्याय दिला कर आरोपी लोगो के उपर उचित कार्यवाही य पीडि़त परिवार को ईक्षामृत्यु करने की मांग किया गया।

02 June, 2022

पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,
छत्तीसगढ़; शासकीय कर्मियों को इस माह के अंत तक मिल सकता है 4 प्रतिशत डीए, भारत निर्वाचन आयोग से अनुशंसा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग से अनुशंसा कर दी है