Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

कोटवार संघ अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन करेगा

रायपुर, 02 जून ; गुलाम भारत में अंग्रेजों के समय जिले की सबसे छोटी इकाई के रूप में पदस्थ कोटवार सौ वर्षों से भी अधिक समय ग्रामों के संबंध में सर्व जानकारी जिला प्रशासन को देते रहे हैं बावजूद इसके कोटवार संघ के सदस्यों को आज अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर मोर्चा निकालना पड़ रहा है । प्रदेश में 16 हजार से भी अधिक कोटवार शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं यथा सेवानिवृत्ति के बाद कोटवार के पुत्र को नियुक्ति भूमि आबंटन प्रति माह पारिश्रमिक भुगतान वर्दी के कपड़े एवं सिलाई तथा तहसील थाने में हाजिरी देने के बहाने बेगारी कराने आदि की स्थिति में फंसकर मूल सुविधाओं से वंचित है। कोटवारों का प्रशासन में पटवारी हल्के के रिकार्ड गांव में होने वाली घटनाओं एवं अन्य मामलों में अहम भूमिका रही है। शासन द्वारा मात्र 2250 -4500 रुपये के मानदेय पर महंगाई के समय में आजीविका चलाना कठिन हो गया है। शासन द्वारा उक्त मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री राजस्व मंत्री एवं मुख्य सचिव को अनेकोंबार अवगत कराया गया है। बावजूद इसके मांगें पूर्ण नहीं हुई है। शासन द्वारा कोटवारों की मांगों के संबंध में स्पष्ट निर्णय नहीं लेने की दशा में कोटवार संघ रणनीति बनाकर जुलाई में प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन करेगा। उक्त जानकारी प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में संघ के प्रांताध्यक्ष प्रेम किशोर बाघ ने दी।

 

 

फाइल फोटो 

02 June, 2022

अमित शाह ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला भगवान के नाम पर घोटाला किया,
कोयला घोटाला, अन्न घोटाला, रेत घोटाला समेत तमाम घोटाला करते है ।
पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,