Hindi News Portal
अपराध

एक मुस्लिम परिवार को प्रधानमंत्री और आरआरएस प्रमुख की तारीफ करने पर समाज के ठेकेदारो ने पीटाई कर दी

बुरहानपुर, बुरहानपुर में ठेला लगाने वाले मुस्लिम परिवार अनवर और उसकी मां को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत की तारीफ के कसीदे पढना भारी पड गया । उनका आरोप् है कि उनके साथ समाज के लोगों ने ही उनसे मारा पीटा की । पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी व्यथा साझा की। मामला बुराहनपुर के जिला के शिकारपुरा क्षेत्र का है वहा के निवासी शेख अकबर पर आरोप लगाया है । कि उसको उसी के समाज के लोग प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्होने बताया कि उनकी 65 वर्षिय मां से कुछ लोग गत सोमवार को आपस मै चर्चा कर रहे थे इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्दारा देश के लिए किये गये कामो को लेकर उनकी तारीफ कर दी। संघ प्रमुख मोहन भागवंत की भी तारीफ कर दी । इस बात को लेकर मोहल्ला निवासी अनवर पहलवान और उसके साथियों नाराह होगये और उन्होने मां की पिटाई कर दी।
मामला क्या जानते है जैसा कि अकबर ने बताया कि पहले उसका परिवार झोपड़ी में रहता था। रोजगार का कोई ठिकाना नहीं था। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसे पक्का घर मिलने के साथ ही रोजगार के लिए ऋण भी मिला। इससे उसने आटो खरीद लिया। इस आटो के पीछे उसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मोहन भागवत की फोटो भी लगवाई है। इससे उसके समाज के लोग को बुरा लग रहा था और वे उसे भला बुरा कहते हैं।
जब मामले की जानकारी हिंदू जागरण मंच को मिली तो उनके सहयोग से अपनी पीड़ा पुलिस अधीक्षक तक पहुंचाई। इस पर पुलिस अधीक्षक को बताया कि मोहल्ला निवासी अनवर पहलवान और उसके साथियों ने मां की पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने अकबर का भाई अनवर पहुंचा तो उसे भी पीट दिया। बुधवार सुबह इसी बात को लेकर कुछ लोगों ने अनवर पर ब्लेड और राड से हमला कर घायल कर दिया। शिकारपुरा थाने में शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

 

 

फ़ाइल फोटो 

 

 

 

09 June, 2022

पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है
रेप मामले में दोषी आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली, मांगी थी जमानत
आसाराम ने चिकित्सा के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी थी।
दो खूंखार आतंकी इलाज कराने जेपी अस्पताल पहुंचे , छावनी में तब्दील हुआ परिसर
भोपाल सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।
हरदा पटाखा फैक्ट्री का आरोपी मालिक, दिल्ली जाते वक्त गिरफ्तार
ब्लास्ट में 13 लोगों की हुई थी मौत, 125 से अधिक घायल हुए