Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

शरद पवार और फारूक अब्दुल्ला के बाद एच डी देवेगौड़ा भी राष्ट्रपति चुनाव नहीं लडेंगे : कुमारस्वामी

बेंगलुरू , कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि उनके पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नहीं लडेंगे। कुमारस्वामी ने आज एक संवाददाता सम्मैलन मै कहा, राष्ट्रपति पद के लिए देवेगौड़ा के चुनाव लडऩे का कोई सवाल ही नहीं है। उनकी इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। वह कर्नाटक में जद(एस) को एक स्वतंत्र सरकार बनाते देखना चाहते हैं और यही उनका उद्देश्य है।
इससे पहले विपक्षी नेताओं राष्ट्रवादी कांग्रेस सुप्रीमो शरद पवार और नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लडऩे से इंकार कर चुके हैं। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की ओर से राष्ट्रपति चुनाव के लिए गत 15 जून को बुलाई गई विपक्षी नेताओं की बैठक बेनतीजा रही , हालांकि कुमारस्वामी ने संकेत दिया कि इस संबंध में 20 जून को एक और बैठक आयोजित की जा सकती है।
वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त होने जा रहा है। इससे पहले 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होगा। नये राष्ट्रपति के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 जून है और वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी। फिलहाल किसी भी राजनीतिक दल ने अपने उम्मीदवारों को अंतिम रूप नहीं दिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हालांकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को विपक्ष के साथ सर्वसम्मति से उम्मीदवार का पता लगाने के लिए विचार-विमर्श करने के लिए प्रतिनियुक्त किया है। वहीं एक सुचारू चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए भाजपा ने जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत की अध्यक्षता में 14 सदस्यीय प्रबंधन टीम का गठन किया है।

20 June, 2022

अमित शाह ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला भगवान के नाम पर घोटाला किया,
कोयला घोटाला, अन्न घोटाला, रेत घोटाला समेत तमाम घोटाला करते है ।
पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,