Hindi News Portal
राज्य

एकनाथ शिंदे आज शपथ लेंगे गवर्नर से की मुलाकात

मुंबई ; महाराष्ट्र में कई दिनों से चल आ रहा सियासी उठापठक अब थमथी नजर आ रही है । और अब राज्य में नए सिरे से मुखिया की तलाश भी समाप्त हो रही है । . शिवसेना बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे राज्य के नए सीएम होंगे. वह आज शाम को ही शपथ लेंगे. इसकी घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने एक पत्रकार वार्ता मै किया. फडणवीस ने कहा कि वह कोई पद नहीं लेंगे, लेकिन शाम को ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान सामने आया.की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने बयान कहा हैकि देवेंद्र फडणवीस को सरकार में आना चाहिए इसलिए उनसे व्यक्तिगत अनुरोध किया और कहा है कि देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में कार्यभार संभालना चाहिये ।
घोषणा के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा, " हमने जो फैसला लिया है उस बारे में आप सब जानते हैं। हम बालासाहेब का हिंदुत्व, उनकी भूमिका और विधायकों के विकास कार्य करने के लिए हम आगे बढ़ रहे।" शिंदे ने कहा कि दो तिहाई से ज्यादा लोग हमारे साथ हैं। पिछले ढ़ाई साल में जो हुआ वो आप सब जानते है। जब हम सीएम ठाकरे को हम अपनी परेशानी बताते थे, मैंने भी कई बार उनसे चर्चा की थी। परंतु कोई नतीजा नही निकला ।
शिंदे ने आगे कहा कि हमारे मन में कोई स्वार्थ नहीं है हम सिर्फ प्रदेश की और जनता की भलाई और राज्य का विकास चाहते है । हमारा बीजेपी के साथ वास्तविक गठबंधन था।
उन्होंने कहा कि फडणवीस साहब ने जो फैसला लिया वह बडा फैसला है 120 विधायकों की ताकत उनके पास थी, फडणवीस सीएम पद ले सकतें थे लेकिन उन्होंने बाल ठाकरे के शिवसैनिक को इस पद के लिए चुना, इसके लिए शुक्रिया।

 

30 June, 2022

प्रधानमंत्री की ही देन है कि कांग्रेस, सपा और बसपा सबको राम कहने के लिए मजबूर हुए : मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री बोले, देश की आस्था, सुरक्षा और विकास से वंचित रखने वालों को एक-एक वोट के लिए है तरसाना
एकनाथ खडसे को दाऊद और छोटा शकील से जान से मारने की धमकी मिली,
धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सांसद रामचरण बोहरा को ई-मेल पर जान से मारने की धमकी,
लिखा- दिल्ली बहुत दूर है, रास्ते में जहां मिलोगे, तुम्हें वहीं मार देंगे
राजस्थान लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार आज समाप्त हो जाएगा ।
पहले चरण के 12 सीटों पर चुनाव होगे
कर्नाटक ; BJP नेता के महिला मंत्री को नींद नहीं आ रही तो एक्स्ट्रा पैग लगा लेना या.., विवादित बयान पर बव्वाल
मंत्री ने बीजेपी पर महिलाओं के अपमान का आरोप लगाया है