Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

महाकाल की नगरी में तो चोर बदमाश भी सत्य बोलने लगते हैं, फिर आप कैसे झूठ बोल गए माननीय मुख्यमंत्री जी- के.के. मिश्रा

उज्जैन ; उज्जैन, बाबा महाकाल की नगरी है। यहां चोर बदमाश भी झूठ बोलने और बुरा काम करने से डरते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल इस पवित्र नगरी में आए थे और झूठ बोलने के उन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। उज्जैन में भाजपा के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों की हार का खतरा मंडराता हुआ देखकर उन्होंने ना सिर्फ अपना भाषाई संतुलन खो दिया, बल्कि अपने पद की मर्यादा भी भूल गए। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने उज्जैन में पत्रकार वार्ता में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यह बात कही।के.के. मिश्रा ने कहा कि अगर मैंने सही से सुना है तो कल मुख्यमंत्री ने उज्जैन में कहा है कि कांग्रेस की किस्मत फूटी है। जनादेश की पीठ में धनादेश का खंजर उतारने वाले शिवराज सिंह चौहान को अच्छी तरह से पता है कि प्रदेश की जनता आज कमलनाथ को ही अपना मुख्यमंत्री मानती है, क्योंकि जनता ने 5 साल के लिए कमलनाथ जी को वोट दिया था।मिश्रा ने कहा कि सत्ता का सौदा करने वाले शिवराज सिंह चौहान को अच्छी तरह याद रखना चाहिए कि कांग्रेस की किस्मत नहीं फूटी है, बल्कि निकाय चुनाव में भाजपा की लुटिया डूबी है। ग्राम पंचायत के चुनाव में उनके विधानसभा अध्यक्ष के सुपुत्र तक चुनाव हार चुके हैं। चारों तरफ से भाजपा की हार की खबर आ रही है। दिल्ली में बैठे मुख्यमंत्री के आका उनकी कुर्सी के चारों पाए खिसकाने में लगे हैं। इसलिए मुख्यमंत्री बौखला गए हैं।
के.के. मिश्रा ने कहा कि कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबल योजना को लेकर भी सफेद झूठ बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने संबल योजना बंद कर दी थी। मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि अगर संबल योजना बंद की गई थी तो उसके बारे में कोई ना कोई सरकारी आदेश जरूर निकला होगा। रोज-रोज गाल बजाने से अच्छा है कि उस आदेश की प्रति जनता के सामने रख दें। मिश्रा ने कहा कि सच्चाई यह है कि कमलनाथ सरकार ने संबल योजना को और बेहतर बनाकर नया सवेरा योजना शुरू की थी। उस योजना में शिवराज सरकार की तुलना में ढाई गुना अधिक लाभार्थियों को लाभ दिए गए।
शिवराज जी को मिर्च इसलिए लग रही है कि उन्होंने भाजपा के जिन कार्यकर्ताओं को फर्जी तरीके से लाभार्थी बना दिया था, उनके साथ कमलनाथ जी ने राजहंस की तरह नीर क्षीर विवेक किया और सिर्फ “उचित लाभार्थियों को ही योजना का लाभ पहुंचाया।के.के. मिश्रा ने कहा कि मैंने सुना है कि मुख्यमंत्री ने कन्यादान योजना को लेकर भी यहां पर झूठ बोला है। मुख्यमंत्री जी जनता को यह सच्चाई बताइए कि कांग्रेस की सरकार में गरीब से गरीब आदमी अगर अपने घर पर मंडप डालकर अपनी बेटी का विवाह करता था तो उसको भी कन्या के विवाह के लिए 51 हजार रुपए दिए जाते थे। लेकिन आपकी सरकार ने नियम बना दिया है कि सामूहिक विवाह में होने वाली शादियों में ही कन्या के विवाह के लिए सरकार की ओर से आर्थिक सहायता मिलेगी। यही नहीं इस सहायता का दो तिहाई हिस्सा आप सामान के रूप में कन्या को दे रहे हैं, ताकि आप के नेता और चहेते अफसरों को भ्रष्टाचार करने का खुला मौका मिले। अरे शिवराज जी कन्या धन में तो भ्रष्टाचार से परहेज कर लीजिए। मिश्रा ने कहा कि पंचायत चुनाव की तरह ही नगर पालिका के चुनाव और नगर निगम के चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी का परचम फहराने वाला है।
के.के. मिश्रा ने कहा कि अंत में मैं इतना ही कहूंगा, पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे नेता कमलनाथ ने स्पष्ट कर दिया है कि झूठ फरेब और अदाकारी की राजनीति के सामने कांग्रेस पार्टी सत्य के साथ खड़ी है। 15 महीने बाद प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार बनेगी संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ चलने वाले लोगों से जनता पूरा हिसाब लेगी।

01 July, 2022

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर के बेलहरा एवं गुना के बीनागंज में भाईदूज पर आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में संवाद किया ।
मध्यप्रदेश में बहनों के सशक्तीकरण की कोई भी योजना बंद नहीं होगी cm
शहडोल मै ड्यूटी पर शराब के नशे में राजस्व निरीक्षक को कलेक्टर ने निलंबित किय :
मेडिकल के लिए ले जाने के दौरान पैकरा अस्पताल से भाग गए
धार स्थित भोजशाला का सर्वे शुरू किया
मंदिर और मस्जिद को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा
विपक्षी दलों के नेता भाजपा के खिलाफ भ्रम फैलाने का कार्य करते हैं ; हितानंद जी
भारत के नवनिर्माण के लिए लोकसभा चुनाव जीतना महत्वपूर्ण
भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर, राम मंदिर बनवाकर संकल्प पूरे किए ; प्रहलादसिंह पटेल
भारतीय जनता पार्टी कभी अपनी नीतियों से समझौता नहीं करती है।