Hindi News Portal
भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज का कोलार में आज,17 किलोमीटर रोड शो में 270 स्थानों पर भव्य स्वागत होगा

भोपाल 1 जुलाई; मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शनिवार 2 जुलाई शनिवार को कोलार के वार्ड 80 से 85 में भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती मालती राय सहित भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करेंगे । विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि शनिवार को शाम 06:30 बजे कोलार के सर्वधर्म पुल से मुख्यमंत्री का रोड शो शुरू होगा सर्वधर्म पुल से नर्मदापुरम रोड तक 17 किलोमीटर लंबे इस मार्ग में लगभग 270 स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं स्थानीय नागरिक बन्धुओ द्वारा मुख्यमंत्री का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया जाएगा ।
श्री शर्मा ने बताया कि जन जन के लाडले नेता, जिन्होंने मध्यप्रदेश को तो विकसित और उन्नत बनाने का काम किया ही है साथ ही हुज़ूर विधान सभा में विकास कार्यो के लिए भी कभी कोई कमी नही आने दी । कोलार में पेय जल योजना हो, सीवेज योजना हो, सड़को-पुलों का निर्माण हो, कोलार में एसडीएम कार्यालय या विद्युत कार्यालय हो, शासकीय मुखर्जी कॉलेज हो या स्टेडियम का निर्माण यह सब कुछ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ही देन है ।
श्री शर्मा ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में जुटे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर कोलार आगमन को लेकर सम्पूर्ण कोलार में उत्साह और उमंग का वातावरण है । भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री के ऐतिहासिक स्वागत की तैयारियां की गई है ।रोड शो का रूट प्लान शनिवार शाम 06:30 बजे सर्वधर्म पुल से शुरू होकर मंदाकिनी चौराहा (अहिंसा चौक), बीमाकुंज, सर्वधर्म शादी हॉल, सी.आई. हाईट्स चौराहा, कोलार थाना, संस्कार उपवन, प्रियंका नगर, धोली खदान, बैरागढ़ चीचली, सेमरी जोड़,सेमरी कलां, पिपलिया केशो, गुराड़ी घाट, रतनपुर सड़क, रतनपुर जोड़ (नर्मदापुरम रोड) पर (समापन) होगा ।

 

02 July, 2022

पुलिस "होली मिलन समारोह" मै आयुक्त अधिकारियों सहित् कर्मचारी भी शामिल हुए सभी डीजे पर थिरके
मिलन समारोह बड़ी ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया,
म.प्र. की मोहन सरकार ने 5 हजार करोड़ का फिर कर्ज लिया : 27 मार्च को खाते में रकम आएगी
सरकार ने 3 महीने में पांचवीं बार ऋण लिया ।
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा पर निर्वाचन आयोग को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद शर्मा ने धन्यवाद दिया ।
4 जून को 400 पार फिर एक बार मोदी सरकार को करेंगे चरितार्थ
7 मई को भोपाल सहित तीसरे चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा,एवं राजगढ़ में मतदान होगा।
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरण में होंगे, प्रदेश में आदर्श आचरण आचार संहिता लागू ।
पर्यटन स्थलों और प्रमुख शहरों तक हवाई सेवा हमारी प्राथमिकता है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा तथा पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ