Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

सक्षम ने मां काली के आपत्तिजनक पोस्टर पर एफआईआर दर्ज करने सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर, 07 जुलाई ;हिंदू देवी देवताओं का अपमान को लेकर आज सनातन क्षेत्रीय मंच ने सीएसपी को एफआईआर दर्ज करने के लिए ज्ञापन सौंपा है, सक्षम के अध्यक्ष अविनाश सिंह गौतम ने बताया कि भारतीय फिल्म निर्मात्री लीना मणिमेकलई की वृत्तचित्र काली का जारी पोस्टर हिन्दू धर्म पर आघात है, एवं हमारी आस्था पर कुठाराघात है, पोस्टर को जारी कर के मां काली का अपमान किया गया है। उन्होने बताया कि यह पोस्टर 02 जून 2022 (शनिवार) को स्वयं लीना ने जारी किया है, इस पोस्टर में मां काली के चार भुजाओं के प्रतिरूप में एक महिला को दिखाया गया है, माथे पर धर्मं प्रतिक तिलक है, हाथो में त्रिशूल व अन्य अस्त्र है, वहीं एक हाथ में सिगरेट जो मूंह से लगी हुई है, तथा दूसरे हाथ में झंडा है। इस डॉक्यूमटरी में एसोसिएट प्रोडूसर और मेकअप आशा पोन्नाचन द्वारा, एडिटिंग श्रवण द्वारा, कैमरा फातिन चौधरी व ऋषभ कालरा द्वारा, ऑडियोग्राफी तपस नायक द्वारा, इमेज ग्रेडिंग राजा रंजन द्वारा किया गया है। विवादित डाक्यूमेंट्री बनाने में तमिल आर्ट कलेक्टिव और चीन समर इंस्टिट्यूट द्वारा भी सहयोग किया गया है। इसे शेयर करते हुए लीना ने इसके लिए स्वयं को बेहद उत्साहित बताया है। सक्षम महामंत्री कुणाल चालिशगांवकर ने बताया इस डॉक्यूमेंट्री को बनाने वाली लीना दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए मोहम्मद जुबेर की रिहाई के समर्थन में अभियान चला चुकी हैं। गौरतलब है कि मोहम्मद जुबेर पर भी हिन्दू-देवी देवताओं के अपमान के साथ संतों को हेट मोंगर्स बोलने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है। अत: उपरोक्त कारणों से हिन्दू जनमानस की धार्मिक भावनाओं को अत्यंत ठेंस पहुची है, बार-बार देवी-देवताओं का अपमान अब असहनीय है। भारतीय फिल्म निर्मात्री लीना मनीमिकलाई के खिलाफ एफआईआर कर उचित कार्यवाही की मांग की गई है, 07 दिन के अंदर एफआईआर दर्ज ना होने की स्थिति में हिंदू समाज उग्र आंदोलन करेगा। फोटो की एक प्रति भी ज्ञापन के सौंपी गई है।नगर पुलिस अधीक्षक हेम सागर सिदार को ज्ञापन दिया ।

07 July, 2022

अमित शाह ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला भगवान के नाम पर घोटाला किया,
कोयला घोटाला, अन्न घोटाला, रेत घोटाला समेत तमाम घोटाला करते है ।
पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,