Hindi News Portal
धर्म

मांगलिक कार्यों पर लगेगा विराम, अब सिर्फ तीन दिन और बजेगी शहनाई दस जुलाई को देवशयनी एकादशी

भोपाल, 07 जुलाई ; शादियों के लिए जुलाई माह में तीन दिन ही शुभ मुहूर्त रह गए हैं। इसके बाद दस जुलाई को देवशयनी एकादशी से शादियों पर चार महीने के लिए विराम लग जाएगा। आठ जुलाई को भड़ली नवमी को अबूझ मुहूर्त है। इसमें अधिक विवाह होंगे। इस दिन विशेष मुहूर्त के चलते राजधानी में 100 से अधिक शादिया होंगी। आषाढ़ शुक्ल पक्ष भड़ली नवमी शुक्रवार आठ जुलाई को शिव, सिद्ध, रवि इन तीनों योगों में मनाई जाएगी। मांगलिक कार्य एवं क्रय-विक्रय के लिए भी इसे शुभ दिन माना गया है। गुप्त नवरात्र का पूजा-पाठ, हवन, आरती, कन्या भोज के साथ समापन होगा। मां चामुंडा दरबार के पुजारी रामसजीवन दुबे ने बताया कि चार माह के लिए भगवान विष्णु सो जाते हैं और इस दौरान भगवान शिव के हाथों में सृष्टि का संचालन रहता है। इस दौरान भगवान शिव पृथ्वीलोक पर निवास करते हैं। चार माह के लिए संसार का संचालन शिव के हाथों में रहता है। आषाढ़ शुक्ल पक्ष देवशयनी एकादशी रविवार दस जुलाई से कातिक शुक्ल पक्ष देवउठनी एकादशी शुक्रवार चार नवम्बर तुलसी विवाह के साथ चौमासा का समापन होगा। 11 जुलाई को सोम प्रदोष का व्रत रहेगा। चातुर्मास में शादियां पूर्णत: बंद रहेंगी। विवाह नवम्बर 26,27,और 28 को होंगे। दिसम्बर में 1,2,4,7,8,9,13,14 और 15 तारीख को होंगे। नववर्ष 2023 में 15 जनवरी से शादियां होंगी।

07 July, 2022

अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन 04-04-24 तारीख है।
अयोध्या ने वेटिकन और मक्का का रिकार्ड तोड़ा, 48 दिन में 1 करोड़ रामभक्तों ने श्रीराम लला के दर्शन किए ।
रोजाना 2 लाख श्रद्धालु अयोध्या आकर श्री राम लला के दर्शऩ कर रहे हैं