Hindi News Portal
विदेश

श्रीलंका के पीएम के इस्तीफे के बाद उनके निजी आवास के बाहर हालात तनावपूर्ण, प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए दागे गोले

कोलम्बो ,10 जुलाई । श्रीलंका के हालातों को देखते हुए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि आर्थिक संकट के बीच विक्रमसिंघे इसी साल 12 मई को श्रीलंका के प्रधानमंत्री का पद संभाला था। उनसे पहले महिंद्रा राजपक्षे देश के प्रधानमंत्री थे। विक्रमसिंघे को 59 दिन के भीतर ही प्रधानमंत्री का पद छोडऩा पड़ा है। इससे पहले 11 मई को तत्कालीन प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे पूरी परिवार के साथ भाग गए थे। उग्र भीड़ ने कोलंबो में राजपक्षे के सरकारी आवास को घेर लिया था।
वहीँ, देश में हाल यह है कि अब श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास के बाहर हालात तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। वहां प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और उन पर पानी की तेज बौछार छोड़ी। वहीं उनके सुरक्षा अधिकारियों ने घर के बाहर मौजूद पत्रकारों पर हमला कर दिया। जानकारी सामने आ रही है कि पत्रकारों पर हमले के बाद भीड़ पीएम के घर की ओर बढ़ गई है।
पीएमओ के मुताबिक, विक्रमसिंघे ने सुरक्षाकर्मियों द्वारा चल रहे विरोध प्रदर्शनों को कवर कर रहे पत्रकारों पर हमले पर गहरा खेद व्यक्त किया। श्रीलंका में लोकतंत्र के लिए मीडिया की आजादी सर्वोपरि है। उन्होंने सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों दोनों से किसी भी हिंसा को रोकने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संयम से काम लेने का अनुरोध किया है।

10 July, 2022

कंगाली की राह पर पाकिस्तान, एक करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं ; वर्ल्ड बैंक ने जारी की रिपोर्ट
आर्थिक वृद्धि मामूली 1.8 प्रतिशत पर स्थिर रहने का अनुमान है।
रूस में फिर राष्ट्रपित बनने की ओर अग्रसर पुतिन ने नागरिकों को धन्यवाद दिया , कहा कि रूस बनेगा मजबूत
यूक्रेन युद्ध में भाग ले रहे सैनिकों के प्रति आभार भी जताया।
शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए
गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए शहबाज का समर्थन किया
ईरानी सेना ने पाकिस्तान में जैश अल-अदल आतंकवादी समूह के कमांडर को मार गिराया
एक-दूसरे के क्षेत्रों पर हवाई हमले के एक महीने बाद हुई है
अमेरिका में फ्लू से लगभग 15 हजार लोगों की मौत
11 हजार से अधिक फ्लू से पीडि़त रोगियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।