Hindi News Portal
भोपाल

मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य प्रदेश का विकास और गरीब कल्याण : चौहान

रायसेन ,10 जुलाई ; मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार 15 महीने रही, लेकिन विकास के कोई भी कार्य नहीं किए, बल्कि वल्लभ भवन मंत्रालय को दलालों का अड्डा बना दिया था। उनका प्रदेश के विकास से कभी लेना-देना ही नहीं रहा। जनता उनसे विकास की बात करती तो कमलनाथ पैसे नही होने का रोना रोते थे, लेकिन मैं जिस दिन से मुख्यमंत्री हूं, लगातार विकास के काम कर रहा हूं। मुझे प्रदेश के विकास एवं गरीब कल्याण के कार्यों के लिए कभी पैसे की कमी नहीं आई। मेरे जीवन का एक मात्र लक्ष्य प्रदेश का विकास और गरीब कल्याण है। आप भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजयी बनाइये और विकास की जिम्मेदारी मुझे सौंप दीजिये। रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह अपील रायसेन, बुधनी और आष्टा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रायसेन, बुधनी और आष्टा में रोड़ शो किया, जिसमें भारी जनसैलाब उमड़ा।
मुख्यमंत्री चौहान ने रायसेन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि रायसेन के विकास के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है। यहां के सभी घरों में नल कनेक्शन से जलापूर्ति की व्यवस्था की जाएगी और रायसेन के सभी वार्ड में बेहतरीन सड़कों का जाल बिछेगा। रायसेन के विकास में कोई कमी नहीं रहने दूंगा। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार समाज के किसी भी वर्ग से हो, उनके बच्चों की शिक्षा में कोई बाधा नहीं आने देंगे। बच्चों के लिए ही हम सीएम राइज स्कूल की शुरुआत कर रहे हैं। 28 करोड़ से इस स्कूल का भवन बनेगा। श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी कभी मध्यप्रदेश में विकास के काम नहीं किये थे। फिर 15 महीने कमलनाथ सरकार रही, उस समय भी कोई काम नहीं किये, बल्कि हमनें गरीब भाइयों बहनों के लिए जो जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई थी, उसे भी बंद करने का पाप किया।
श्री चौहान ने कहा कि रायसेन शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 2842 आवास स्वीकृत हैं। मध्यप्रदेश में हमने एक सामाजिक क्रांति प्रारंभ की है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बेटे-बेटियों का मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ, आईआईएम आदि में एडमिशन होने पर फीस उनके माता-पिता नहीं, मामा भरवायेगा। जैसे ही बरसात खत्म हो धूम-धाम से कन्या विवाह का आयोजन किया जाए। 55000 हजार की राशि हमारी बेटियों को सामान एवं बाकी चीजों के लिए दी जाएगी। विकास के कामों के साथ-साथ मैं जनता की जिंदगी को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। अवैध नई कॉलोनियों को हम बनने नहीं देंगे, लेकिन पुरानी अवैध कॉलोनियों को वैध करके उनका संपूर्ण विकास किया जायेगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बुधनी के विकास के लिए मैं हमेशा प्रयत्नशील रहता हूं। बुधनी का मुझ पर जो कर्ज है, उसे यहां का विकास कर उतार रहा हूं। बुधनी में कई विकास के काम चल रहे है। 500 करोड़ का 750 बिस्तर वाला मेडिकल कॉलेज यहाँ बनेगा, जहां बुधनी ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्र के भी लोगों को सुविधा मिलेगी। हमारी बुधनी से नेशनल हाईवे निकल रहा है जिससे हमारी देश के प्रमुख शहरों से कनेक्टिविटी हो जाएगी, विकास को गति मिलेगी। गरीब परिवार के बच्चे भी पढ़-लिख कर आगे बढ़ें, इसके लिए हम 28 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल बनाएंगे, जिसमें अत्याधुनिक शिक्षा सुविधाओं के साथ लैब, लाइब्रेरी और बच्चों के लिए बस की व्यवस्था होगी।
चौहान ने आष्टा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता मेरे दिल में बसी है और आपका प्रेम रोम-रोम में बसा है। भारतीय जनता पार्टी ने विकास के जितने काम किये, आप बताइये कि कांग्रेस ने कभी किये। आष्टा के विकास के लिए हमने जो संकल्प पत्र तैयार किया है, उसे पूरा करने की जिम्मेदारी मेरी है। आष्टा का विकास चाहते हैं, तो यहां अध्यक्ष और पार्षद के भाजपा प्रत्याशियों को विजय बनाएं। मध्यप्रदेश की धरती पर शांति, कानून व्यवस्था के साथ बहन-बेटियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिसने भी डराने की कोशिश की, बहन-बेटियों पर बुरी नजर डाली, उसकी संपत्ति बुलडोजर चलाकर नेस्तनाबूद कर देंगे।

जनसभा के दौरान रायसेन में प्रदेश शासन के मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, वरिष्ठ नेता रामपाल सिंह, जिला प्रभारी सुधीर अग्रवाल, जिला सहित पदाधिकारी उपस्थित थे.

10 July, 2022

बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह शिकायत की
सामूहिक विवाह सम्मेलन का खर्च दिग्विजय के चुनावी खाते में जोड़ा जाए, आयोग से मांग की
कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्विजय सिंह के करीबी BJP में शामिल हुए
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया
कांग्रेस पार्टी की इमारत कुछ बुजुर्ग और जर्जर नेताओं के सहारे खड़ी है।; डॉ.नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस के नेताओं का विश्वास कांग्रेस पर नहीं रहा है
पीएम मोदी दो दिवसी प्रदेश मै प्रवास पर 24 को भोपाल में
प्रवास को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में तैयारी
राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ी, अंतिम समय पर सतना दौरा रद्द किया
जल्दी ही राहुल गांधी जनता से रूबरू होंगे