Hindi News Portal
राजनीति

हम सभी के कल्याण और रीवा के विकास के लिए संकल्पित हैं : चौहान

रीवा 11 जुलाई ; रीवा को हम औद्योगिक शहर बनाएंगे। रीवा में एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है, अब रीवा की एयर कनेक्टिविटी देशभर में होगी और उद्योगपति निवेश करेंगे। जिससे रीवा का विकास तेज गति से होगा। शहर में केवल गगनचुंबी अट्टालिकाएं नहीं होंगी, इस शहर के दिल में गरीबों के लिए भी स्थान होगा। गरीबों को मुफ्त राशन हो या स्ट्रीट वेंडर्स को लोन, हम सभी के कल्याण और रीवा के विकास के लिए संकल्पित हैं। हमारा रीवा हर क्षेत्र में आगे बढ़ेगा। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में आयोजित रोड शो के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कही।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनता से अपील करते हुए कहा कि महापौर और पार्षद के लिए भाजपा के प्रत्याशियों को आप आशीर्वाद दीजिए, अगले 5 वर्ष में रीवा की तस्वीर इस तरह बदल जाएगी, विकास के इतने काम हो जायेंगे कि देशभर के लोग कहेंगे कि शहर हो तो रीवा जैसा। आप कमल के फूल का बटन दबाकर पार्टी के महापौर प्रत्याशी श्री प्रबोध व्यास एवं सभी पार्षदों को भी विजयी बनाइए। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि रीवा देश के सबसे सुंदर और अच्छे शहरों में अग्रणी होगा।रीवा में महापौर तथा पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में निकला मुख्यमंत्री का रोड शो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को नगर निगम चुनाव को लेकर रीवा में रोड शो किया। रोड शो सिरमौर चौक से शुरू हुआ और शहर के मुख्य मार्गां से अमहिया होते हुए कला मंदिर से मृगनयनी चौराहा, मुख्य बाजार प्रकाश चौराहा, घोड़ा चौराहा से होते हुए जयस्तंभ पहुंचा। पांच किलोमीटर लंबे रोड शो में जगह-जगह विभिन्न समाजों, व्यापारी संगठनों और संस्थाओं तथा पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा रोड शो का 50 से अधिक स्थानो पर मंच से स्वागत किया गया। मंचों से फूल बरसाए गए तथा बैंड बाजा के साथ उत्साह पूर्वक स्वागत किया गया। रोड शो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ खुली जीप में महापौर प्रत्याशी प्रबोध व्यास, जिला अध्यक्ष अजय सिंह, पूर्व मंत्री व विधायक राजेंद्र शुक्ला, सांसद जनार्दन मिश्रा सवार थे। रोड शो में सबसे आगे युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बाइक रैली के माध्यम से पार्टी का ध्वज लिए अगुआई कर रहें थे। पीछे बैंड बाजा की टीम तथा उसके साथ ही खुली जीप में मुख्यमंत्री आमजन का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे।

11 July, 2022

पहले चरण के चुनाव के बाद भाजप की भाषा और भाषण बदल गए- अखिलेश यादव
कोरोना भगाने के लिए थाली और ताली बजवाई।
भाजपा सरकार हमेशा जनता के कल्याण के लिए कार्य करती है ; सिंधिया
भाजपा प्रत्याशी सिंधिया ने अशोक नगर में जनसभा को किया संबोधित
कांग्रेस शासनकाल में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थीं, अब कोई आंख नहीं दिखा सकता; विष्णुदत्त शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद शर्मा ने नवमतदाता सम्मेलन, सामाजिक सम्मेलन एवं पंच परमेश्वर सम्मेलन को किया संबोधित
रांची में इंडिया गठबंधन की रैली, कांग्रेस व राजद कार्यकर्ताओ में मारपीट जमकर कुर्सी-डंडे चले
भिड़ंत मै कुछ लोग घायल हो गए।
हिंदुओं से लड़ाई लड़ने वाले अंसारी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल, कांग्रेस ने न्योता ठुकराया - पीएम मोदी
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया।