Hindi News Portal
राजनीति

अग्निपथ योजना को लेकर मनीष तिवारी ने कांग्रेस से की बगावत

नईदिल्ली,13 जुलाई ; केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के लेकर कांग्रेस में बगावत होती दिख रही है. कांग्रेस सासंद मनीष तिवारी ने केंद्र की अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए विपक्ष के ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था. जिसे लेकर कांग्रेस आलाकमान मनीष तिवारी से नाराज बताया जा रहा है. अग्निपथ योजना को लेकर पार्टी के रुख के विपरीत मनीष तिवारी ने खुलकर इस योजना का समर्थन किया है, जिसके कारण कांग्रेस के भीतर आक्रोश है. वहीं केंद्र की अग्निपथ भर्ती योजना को वापस लेने के लिए विपक्ष के ज्ञापन पर मनीष तिवारी के हस्ताक्षर करने से इनकार करने के बाद कांग्रेस आलाकमान की नाराजगी बढ़ गई है.
आपको बता दें कि मनीष तिवारी कांग्रेस सांसद होने के अलावा संसद में रक्षा के लिए सलाहकार समिति का हिस्सा भी हैं. रक्षा संबंधी संसदीय सलाहकार समिति की बैठक में विपक्ष की ओर से अग्निपथ भर्ती योजना को वापस लेने की मांग की गई. बैठक में कुल 12 सांसदों में से छह विपक्षी दलों के थे- कांग्रेस के रजनी पाटिल, शक्तिसिंह गोहिल और मनीष तिवारी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले, सुदीप बंदोपाध्याय और तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय, और राष्ट्रीय जनता दल से एडी सिंह. तिवारी को छोड़कर सभी छह ने योजना को वापस लेने के लिए एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
मनीष तिवारी के इस रूख से पार्टी आलाकमान उनसे बेहद नाराज बताया जा रहा है. सूत्रों की माने तो कांग्रेस जल्द ही उन पर कोई सख्त कार्रवाई कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक मनीष के निलंबन पर भी चर्चा हो रही है. कांग्रेस मनीष तिवारी के पार्टी लाइन का पालन नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई पर भी विचार कर रही है.

13 July, 2022

भाजपा सरकार हमेशा जनता के कल्याण के लिए कार्य करती है ; सिंधिया
भाजपा प्रत्याशी सिंधिया ने अशोक नगर में जनसभा को किया संबोधित
कांग्रेस शासनकाल में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थीं, अब कोई आंख नहीं दिखा सकता; विष्णुदत्त शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद शर्मा ने नवमतदाता सम्मेलन, सामाजिक सम्मेलन एवं पंच परमेश्वर सम्मेलन को किया संबोधित
रांची में इंडिया गठबंधन की रैली, कांग्रेस व राजद कार्यकर्ताओ में मारपीट जमकर कुर्सी-डंडे चले
भिड़ंत मै कुछ लोग घायल हो गए।
हिंदुओं से लड़ाई लड़ने वाले अंसारी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल, कांग्रेस ने न्योता ठुकराया - पीएम मोदी
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया।
भाजपा का पहला शो ही फ्लॉप हो गया - अखिलेश यादव
इंडिया गठबंधन जनता की इच्छा पर बना है