Hindi News Portal
राजनीति

विधायकों को मिली जनपद पंचायतों में अध्यक्ष बनाने की जिम्मेदारी

भोपाल,13जुलाई ; मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान पूरा हो चुका है और लगभग तस्वीर भी साफ हो चुकी है कि किन जिलों में किस दल के समर्थकों ने जीत हासिल की है। ऐसे में दोनों दल निर्वाचन का परिणाम से पहले विजयी वार्ड सदस्यों को अपने पाले में करने के प्रयासों में जुट गए हैं। भाजपा ने भी अपने विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी है कि वे अपनी विचारधारा वाले विजयी प्रत्याशियों का समर्थन जुटाकर जिला और जनपद पंचायतों में अध्यक्ष बनाने का प्रयास करें। विधायकों से कहा गया है कि वे अपने विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचित सदस्यों को अपने साथ बैठाकर समझाएं कि भाजपा का समर्थन करने वाले से उनके वार्ड मे किस तरह का विकास हो सकता है। जानकारों की मानें तो १६ जुलाई को भाजपा विधायक दल की बैठक में भी स संबंध में विधायकों से वन टू वन चर्चा हो सकती है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद जिला और जनपद पंचायतों में अपने समर्थकों को बैठाने के लिए भाजपा और कांग्रेस ने प्रयास शुरु कर दिए हैं। कांग्रेस के दावे के बीच भाजपा ने इनके लिए अपनी रणनीत पर काम करना शुरु भी कर दिया है। पार्टी सूत्रों की मानें तो संगठन ने निकाय चुनाव के दूसरे मतदान के बाद अपने सभी विधायकों से कहा है कि वे अपने स्तर पर ऐसे निर्वाचित वार्ड सदस्यों से संपर्क बनाएं और उनसे समर्थन लेने का प्रयास करें, जो पार्र्टी की विचारधारा से जुड़े हुए हैं। इधर कांग्रेस ने भी जिला और जनपद पंचायतों में अपने अध्यक्ष बैठाने की जुगत में जुट गई है। प्रदेश संगठन ने भी इसके लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों और विधायकों को इस काम में लगाया है। विशेषकर उन क्षेत्रों में विधायकों को प्रदेश संगठन ने जिम्मेदारी सौंप दी है, जहां निकाय चुनाव पहले चरण में समाप्त हो गए | 

13 July, 2022

बुधनी में आयोजित होली मिलन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर थिरकते हुए ढोल बजाया
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को सबसे सुंदर और खिला हुआ कमल बुधनी भेंट करेगी
बीएसपी के पूर्व सांसद डॉ राम लखन सिंह और कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी,अजय यादव ने भाजपा का दामन थामा
जबलपुर संभाग के कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी भाजपा की सदस्यता ली
राम व राष्ट्र विरोधियों से मुकाबला है ,जीत के अलावा कुछ नही सोचे :डॉ मिश्रा
जाके प्रिय न राम वैदेही। ताको वोट कदापि न देही।
बीजेपी ने नवनीत राणा को अमरावती से उम्मीदवार बनाया पार्टी ने 7वीं लिस्ट जारी की,
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के विवाद में जेल भी जाना पड़ा था।
शिवसेना उद्धव गुट ने लोकसभा चुनाव के लिए, 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
कांग्रेस की सांगली सीट से भी उद्धव की शिवसेना ने अपना उम्मीदवार उतार