Hindi News Portal
अपराध

पैट्रोल पंप में रूपये छीनने का प्रयास करने वाले दोनो आरोपी गिरफ्तार.....

जबलपुर 14 जुलाई । _थाना गोरखपुर में दिनांक 12-7-22 को सोनू भोरिया उम्र 21 वर्ष निवासी गुप्तेश्वर मंदिर कैलशपुरी ने रिपार्ट दर्ज कराई कि वह पेट्रोल पम्प गोरखपुर में पेट्रोल भरने का काम करता है दिनांक 12-7-22 की रात लगभग 2-35 बजे वह पेट्रोल पम्प में डियूटी पर था गाडिय़ों में पेट्रोल डाल रहा था उसी समय एक लड़का काले रंग की बिना नम्बर की एक्टिवा स्कूटी से और एक्टिवा के पीछे एक लाल रंग की एक्सिस से एक लड़का आया और एक्टिवा स्कूटी में सवार लड़का बोला कि एक्सिस गाड़ी में 100 रूपये का पेट्रोल डाल दो तो उसने 100 रूपये का पेट्रोल डाल दिया तब लड़के ने 100 रूपये दिया बोला कि 50 रूपये का पेट्रोल मेरी एक्टिवा में डाल दे, उसने कहा कि पहले पैसे दो इसी बात पर दोनों लड़के गाली गलौज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो एक्टिवा सवार लड़के ने स्कूटी से उतरकर उसके गाल में 2 चांटे मारे फिर दोनो लड़के उसके हाथ में लिये पेट्रोल सेल के पैसे छीनने का प्रयास किये ,वह चिल्लाया तो छोड़कर ग्वारीघाट तरफ भाग गये , काली एक्टिवा में सवार लड़का काले रंग की टीशर्ट एवं ग्रे रंग का लोवर पहने था और लाल एक्सिस में सवार लड़का सफेद धारीदार शर्ट ओर नीले रंग का हाफ जींस पेंट पहने था दोनो ग्वारीघाट तरफ भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 393, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर सुरी प्रतिष्ठा राठौर के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी गोरखपुर श्री एस.पी.एस. बघेल के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।गठित टीम द्वारा सरगर्र्मी से तलाश करते हुये आरोपी अमन सोनकर पिता रजनीकांत उम्र 20 वर्ष एवं सुमित सोनकर उर्फ करिया उम्र 28 वर्ष दोनों निवासी छोटी खेरमाई को अभिरक्षा में लेते हुये दोनेा को प्रकरण मे गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

14 July, 2022

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है