Hindi News Portal
देश

देश में कोरोना के 16,866 नए संक्रमित मिले, 41 लोगों की मौत

नईदिल्ली,25 जुलाई | भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 16,866 नए मामले सामने आए और 41 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,39,05,621 हो गई है। इनमें से 5,26,074 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,50,877 हो गई है। इससे पहले पिछले कुछ दिन से देश में रोजाना 20,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे। टेस्ट्स में गिरावट के कारण आज मामलों में गिरावट आई है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 18,148 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,32,28,670 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 98.46 प्रतिशत है। कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 2,39,751 टेस्ट किए गए हैं। अब तक देश में लगभग 87.28 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 80,34,261 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,48,062 लोगों की मौत हुई है। दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में 67,10,792 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका था और 70,394 मरीजों की मौत हुई है। 35,32,343 मामलों और 38,032 मौतों के साथ तमिलनाडु और 39,95,778 मामलों और 40,090 मौतों के साथ कर्नाटक और अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।
सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल में ही नए मामले भी सबसे अधिक आ रहे हैं। महाराष्ट्र में दैनिक मामलों कम होते हुए नजर आ रहे हैं और बीते दिन यहां 2,015 नए मामले सामने आए। इसी तरह तमिलनाडु में बीते दिन 1,945 नए मामले पकड़ में आए, वहीं केरल में 1,700 नए लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। कर्नाटक में बीते दिन 1,151 नए मामले सामने आए।
वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो देश में अब तक वैक्सीन की 2,02,17,66,615 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन 16,82,390 खुराकें लगाई गईं। देश में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों और वयस्कों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

25 July, 2022

आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में NIA का बड़ा एक्शन, श्रीनगर में 9 जगहों पर छापेमारी
पाक कनेक्शन का पता लगाने के लिए छापेमारी की
अरविंद केजरीवाल को झटका, जमानत के लिए लगी याचिका खारिज,
याचिकाकर्ता पर 75 हजार रुपए जुर्माना लगा
सुप्रीम कोर्ट से बाबा रामदेव को फिर झटका, योग शिविर के लिए सर्विस टैक्स चुकाना होगा
ट्रस्ट ने शिविर में प्रवेश शुल्क दान के रूप में एकत्र किया।
चुनाव के दौरान यात्राओं की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें : सुप्रीम कोर्ट
चुनाव अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना जुलूस या सार्वजनिक बैठक का आयोजन नहीं कर सकेगा
लोकसभा चुनाव 2024 - पहले चरण की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 19 अप्रैल को होगा मतदान
96.8 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे