Hindi News Portal
भोपाल

पहले दिन करीब 16 हजार लोगों ने अपलोड किये 4 लाख 17 हजार फोटो

भोपाल 29 जुलाई ; राज्य शासन द्वारा अंकुर अभियान में हरियाली अमावस्या 28 जुलाई से आरंभ महा-अभियान के पहले दिन 15 हजार 866 लोगों ने पौध-रोपण कर 4 लाख 17 हजार 852 फोटो वायुदूत एप पर अपलोड किये। एप में 27 जुलाई तक 7 लाख 38 हजार 88 पौध-रोपण का पंजीयन था, जो 28 जुलाई को बढ़कर 7 लाख 53 हजार 954 हो गया। गुरूवार को सर्वाधिक पंजीयन इंदौर जिले में 1400, ग्वालियर में 1175, गुना में 1126, रतलाम में 844 और भिण्ड जिले में 716 हुआ।अंकुर-वायुदूत एप में 28 जुलाई को 4 लाख 17 हजार 752 प्रतिभागियों ने प्रथम फोटो अपलोड की। अंकुर अभियान में 27 जुलाई तक 7 लाख 38 हजार 88 लोगों ने पंजीयन कराया था, जो संख्या पौध-रोपण महा-अभियान के पहले दिन बढ़कर 7 लाख 53 हजार 954 हो गई। पहले दिन प्रशासनिक अधिकारियों, छात्र-छात्राओं और शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में लोगों ने पौध-रोपण कर फोटो अपलोड की। अभियान 15 अगस्त तक जारी रहेगा।

29 July, 2022

बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह शिकायत की
सामूहिक विवाह सम्मेलन का खर्च दिग्विजय के चुनावी खाते में जोड़ा जाए, आयोग से मांग की
कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्विजय सिंह के करीबी BJP में शामिल हुए
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया
कांग्रेस पार्टी की इमारत कुछ बुजुर्ग और जर्जर नेताओं के सहारे खड़ी है।; डॉ.नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस के नेताओं का विश्वास कांग्रेस पर नहीं रहा है
पीएम मोदी दो दिवसी प्रदेश मै प्रवास पर 24 को भोपाल में
प्रवास को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में तैयारी
राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ी, अंतिम समय पर सतना दौरा रद्द किया
जल्दी ही राहुल गांधी जनता से रूबरू होंगे