Hindi News Portal
भोपाल

मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष एवं संगठन महामंत्री ने सुना प्रधानमंत्री जी का ‘मन की बात’

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी एवं प्रदेश शासन के मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।
मन की बात कार्यक्रम के पश्चात् प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात में महत्वपूर्ण बातों का उल्लेख किया है। इस वर्ष का 15 अगस्त देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन होगा, क्योंकि इस दिन आजादी के 75 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने आज उन क्रांतिकारियों को याद किया जिनके संघर्ष के कारण देश को आजादी मिली। आजादी के अमृत महोत्सव को हम 15 अगस्त के दिन उत्साह और उमंग के साथ मनाएंगे। इस वर्ष अनेकों रेलवे स्टेशनों के नाम क्रांतिकारियों के नाम पर रखे गये हैं। क्रांतिकारियों के नाम पर अनेक अभियान चलाये गये हैं उनका भी उल्लेख किया गया।
श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 15 अगस्त को घर-घर तिरंगा अभियान चलाएगी। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता एवं सभी जनप्रतिनिधि प्रदेश के प्रत्येक घर में तिरंगा लेकर राष्ट्रीयता के भाव को जागरण करेंगे। प्रदेश ही नहीं पूरे देश में यह अभियान चलेगा, देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी ने इस अभियान के लिए सभी को विशेष तौर पर निर्देशित किया है।

 

01 August, 2022

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने जताया मतदाताओं का आभार
महापर्व में मध्यप्रदेश के नागरिकों, हमारे मतदाता भाई-बहनों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है
हम प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प पत्र के हर वचन को पूरा करेंगे राहुल गांधी को न हिंदी की समझ और न अंग्रेजी की, हम इटली में नहीं समझा सकते ; शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह के साथ रायसेन में नामांकन पत्र दाखिल किया
नामांकन जमा करने उम्मीदवार 24 हजार की चिल्लर लेकर पहुंचा
गिनती करने में कर्मचारियों को आधा घंटे से अधिक का समय लग गया था
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम लोकसभा के पिपरिया एवं बालाघाट लोकसभा के लांजी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया
बेईमानी करने वालों की जगह जेल में है भाजपा की सरकारें कर रही डॉ.अंबेडकर के सपनों को पूरा-डॉ. मोहन यादव
भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिये आज से प्राप्त किये जायेंगे नाम निर्देशन पत्र
प्रत्याशियों द्वारा इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाएंगे।