Hindi News Portal
राजनीति

भारत जोड़ो पदयात्रा राष्ट्र की एकता और अखंडता को कायम रखने में मील का पत्थर साबित होगी - रेखा चौधरी

भोपाल 8 अगस्त | देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 9 अगस्त भारत छोड़ो दिवस की वर्षगांठ से तिरंगा सम्मान व भारत जोड़ो पदयात्रा प्रारंभ की जा रही है। इस कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार 9 अगस्त को सुबह 10 बजे पुरानी गल्ला मंडी (सब्जी मंडी) स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष ध्वजारोहण के साथ की जा रही है। यात्रा के सफल आयोजन के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कांग्रेस कार्यालय में बैठक का आयोजन कर विचार विमर्श किया।बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की सत्ता पर काबिज भाजपा की मोदी सरकार द्वारा देश में व्याप्त महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से लोगों का ध्यान हटाने के लिए धर्म जाति वर्ग और क्षेत्र के नाम पर आम जनमानस में वैमनस्यता फैलाकर उन्हें आपस में तोड़ा जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर शुरू की जा रही तिरंगा सम्मान व भारत जोड़ो पदयात्रा राष्ट्र की एकता और अखंडता को कायम रखने में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने सभी वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में संपूर्ण यात्रा में शामिल होने की अपील भी की।बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार अंग्रेजों भारत छोड़ो दिवस के मौके पर पहले दिन की पदयात्रा गांधी प्रतिमा के समक्ष ध्वजारोहण के बाद शुरू होकर सब्जी मंडी में भ्रमण करते हुए तिलकगंज राधा तिराहा गुजराती बाजार जय स्तंभ जामा मस्जिद होते हुए नमक मंडी कीर्ति स्तंभ से चूना की डांट होकर जवाहरगंज भीतर बाजार कटरा बाजार से निकलकर कांग्रेस कार्यालय पर विराम लेगी।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि पार्टी के चिंतन शिविर में हुए निर्णय के अनुसार राष्ट्र में एकता भाईचारा सद्भाव और राष्ट्रप्रेम को मजबूत करने के लिए संपूर्ण देश में भारत जोड़ो पद यात्राएं शुरू की जा रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी के निर्देश पर 9 अगस्त को आदिवासी दिवस व अगस्त क्रांति दिवस से पूरे प्रदेश में एक साथ जिला ब्लाक और पंचायत स्तर तक इन यात्राओं की शुरुआत की जा रही है।

08 August, 2022

बुधनी में आयोजित होली मिलन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर थिरकते हुए ढोल बजाया
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को सबसे सुंदर और खिला हुआ कमल बुधनी भेंट करेगी
बीएसपी के पूर्व सांसद डॉ राम लखन सिंह और कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी,अजय यादव ने भाजपा का दामन थामा
जबलपुर संभाग के कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी भाजपा की सदस्यता ली
राम व राष्ट्र विरोधियों से मुकाबला है ,जीत के अलावा कुछ नही सोचे :डॉ मिश्रा
जाके प्रिय न राम वैदेही। ताको वोट कदापि न देही।
बीजेपी ने नवनीत राणा को अमरावती से उम्मीदवार बनाया पार्टी ने 7वीं लिस्ट जारी की,
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के विवाद में जेल भी जाना पड़ा था।
शिवसेना उद्धव गुट ने लोकसभा चुनाव के लिए, 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
कांग्रेस की सांगली सीट से भी उद्धव की शिवसेना ने अपना उम्मीदवार उतार