Hindi News Portal
धर्म

सावन के आखिरी सोमवार महाकाल की शाही सवारी, चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में दर्शन दे रहे भगवान

उज्जैन ,08 अगस्त । सावन के आखिरी सोमवार बाबा महाकाल की शाही सवारी ठाठ-बाट से निकली। उज्जैन में बाबा महाकाल चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिए। नगरवासियों ने फूलों की वर्षा कर राजाधिराज का स्वागत किया। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस जवानों ने बाबा महाकाल को सलामी दी। पूजा-अर्चना के बाद भगवान भक्तों से मिलने निकले। भगवान महाकाल को शिप्रा के जल से स्नान कराया गया। इसके बाद सवारी गोपाल मंदिर पहुंची। यहां हरि-हर का मिलन हुआ। इसके बाद सवारी वापस महाकाल मंदिर पहुंची।
महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग में सोमवार तड़के बड़ी संख्या में श्रद्धालु भस्मारती में शामिल हुए। बाबा महाकाल बैलगाड़ी पर नंदी पर उमा-महेश का स्वरूप धारण किए हैं। पालकी के साथ हाथी पर मनमहेश, गरुड़ रथ पर शिव तांडव प्रतिमा, नंदी रथ पर उमा महेश के मुखारविंद विराजमान रहे।
मंदिर से निकलने के बाद बाबा महाकाल की सवारी परंपरागत मार्ग से होते हुए शिप्रा तट रामघाट पहुंची। यहां शिप्रा के जल से भगवान का अभिषेक किया गया। जयकारे की गूंज और बाबा महाकाल के स्वागत के लिए उड़ाए गए फूलों से सड़कें पट गईं। भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सवारी मार्ग में भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गई थीं। पूर्णिमा से भादौ मास प्रारंभ हो जाएगा। इस महीने में बाबा महाकाल की दो सवारी प्रमुख रहेगी। इसमें अंतिम सवारी 22 अगस्त को शाही सवारी होगी।

08 August, 2022

अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.
आज आपका दिन कैसा रहेगा राशिफल के अनुसार ,जाने
आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और गुरुवार का दिन 04-04-24 तारीख है।
अयोध्या ने वेटिकन और मक्का का रिकार्ड तोड़ा, 48 दिन में 1 करोड़ रामभक्तों ने श्रीराम लला के दर्शन किए ।
रोजाना 2 लाख श्रद्धालु अयोध्या आकर श्री राम लला के दर्शऩ कर रहे हैं