Hindi News Portal
स्वास्थ

आदमी के पेट से 40 चाकू निकाले

डॉक्टरों ने सर्जरी के जरिए एक आदमी के पेट से 40 चाकू निकाले हैं.ये मामला अमृतसर का है जहां के डॉक्टरों ने आपरेशन के बाद उसके के पेट से छोटे बड़े 40 चाकू निकाले हैं. तीन महीने के वक़्त में इस 42 वर्षीय आदमी ने 40 चाकू निगले थे.
डॉक्टर जितेंद्र मल्होत्रा ने पत्रकारों को बताया कि पेट में भयंकर दर्द से परेशान होने के बाद ये आदमी उनसे बीते सप्ताह मिला था.
उन्होंने बताया कि इस आदमी ने डॉक्टरों को नहीं बताया कि वह चाकू निगल रहा था. उन्होंने बताया, "हमें डायगनॉस्टिक टेस्ट के बाद पता चला कि वह चाकू खा रहा था. "
ये आदमी अस्पताल में है और ख़तरे से बाहर है.
इस आदमी के ऑपरेशन को पांच डॉक्टरों की टीम ने अंज़ाम दिया और उन्हें चाकू निकालने की सर्जकी प्रक्रिया में पांच घंटे लगे.
उन्होंने बताया, "ये काफी जटिल प्रक्रिया था और हमें सफल ऑपरेशन के लिए अच्छे से प्लान करना पड़ा था."
डॉक्टर अब ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह चाकू क्यों निगल रहा था.
उन्होंने कहा, "हम सही वजह नहीं जानते हैं लेकिन ऐसा लगता है कि वह मनोवैज्ञानिक परेशानी से जूझ रहा था. उसके परिवार को भी उसके चाकू निगलने के बारे में जानकारी नहीं थी."
"उसकी काउंसिलिंग की जा रही है. उसने वादा किया है कि वह दोबारा चाकू कभी नहीं छुएगा, लेकिन उसके परिवार को उसकी निगरानी करनी होगी."

 

25 August, 2016

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने आरडी गार्डी अस्पताल में उज्जैन कैंसर सेंटर का लोकार्पण किया
विश्वस्तरीय उपचार सुविधाएं मिलेंगी
याददाश्त बढ़ाने और मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने में मददगार हैं ये 5 जड़ी बूटियां
याददाश्त को बढ़ाने और मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने में मदद कर सकती हैं।
पत्नी ने ब्रेन डेड पति के अंगदान की स्वीकृति दी, तीन लोगों को मिलेगा नया जीवन
किडनी और लिवर डोनेट किए गए!
मानवता फिर शर्मसार हुई , शव वाहन नहीं मिलने पर 15 किलोमीटर दूर गांव तक् बाइक से ले गये शव को
मामला शहडोल जिला अस्पताल का है
एम्स मै गर्भ के अन्दर पल रहे बच्चों की बीमारियों का पता कर साथ माता पिता का भी इलाज होगा
एम्स में इसकी सुविधा शुरू होने के बाद शहर के लोगों को यहीं पर वह सुविधा उपलब्ध होगी ।