Hindi News Portal

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10 वी और 12 वी के परीक्षा के परिणाम घोषित किये ।छोटे शहर की छात्राओं ने फिर बाजी मारी

माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने आज भोपाल मैं कक्षा दसवीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा स्कूली शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने शिक्षा मंडल के मीटिंग हॉल में सिंगल क्लिक से रिजल्ट जारी किया । मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि इस वर्ष 18 लाख स्टूडेंट होने परीक्षा दी थी । जिसमें दसवीं के परिणाम में 59.54 प्रतिशत रिजल्ट रहा वही 12वीं में 72% रहा। कक्षा दसवीं में 3 लाख 50 हजार स्टूडेंट और 12 वी मैं 1 लाख 20 हजार बच्चे फेल हुऐ । कक्षा दसवीं में छतरपुर की नैंसी दुबे और सपना की सुचिता पांडे ने संयुक्त रुप से टॉप किया । दोनों के 496 नंबर 99.2% हासिल किए । 12वीं में अलग-अलग विषयों में 9 टॉपर्स लड़कियां रही । श्योपुर की प्रगति मित्तल ने ओवर ऑल टॉप किया है ।