Hindi News Portal
अपराध

पुलिस के हथे चढा मोबाईल चोर और जेबकतरो का गिरोह 3 लाख रुपये के. मोबाइल जप्त

भोपाल, गोविंदपुरा पुलिस ने बसों में यात्रियों के मोबाइल, पर्स चोरी करने वाले 3 जेबकतरों को गिरफ्तार किया है। थाना गोविन्दपुरा व सायबर क्राईंम ब्रान्च भोपाल के सामूहिक आपरेशन में बस चोर गिरोह पकडाये पुलिस ने इनके पास 14 मोबाइल जब्त किए हैं। जिन्हें जेबकतरों ने यात्रियों के पास से चोरी किया था। गिरफ्तार आरोपियों में एमपी नगर थाने का निगरानी बदमाश भी है। पुलिस इनसे गैंग के अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि कस्तुरबा नगर पानी की टंकी के पीछे तीन-चार लड़के खड़े हैं। वह बसों में जेब कटी करते हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ा। इनकी पहचान ऐशबाग निवासी शर्मा उर्फ पंडित (38) , आरिफ नगर निवासी आशीक अली (24), गौतम नगर निवासी अमान फारुखी (21) को गिरफ्तार किया गया।
मामले की जांच कर रहे सब-इंस्पेक्टर मुकेश स्थापक ने बताया कि सुधीर पंडित गैंग का सरगना है। वह एमपी नगर थाने का निगरानी बदमाश है। वह ही गैंग को आपरेट करता है।सुधीर पंडित ने पूछताछ में बताया कि हम लोग ग्रुप में बसों में सवार होते हैं। इसके बाद यात्री को टारगेट कर लेते हैं कि इसकी जेब से पर्स, मोबाइल पार करना है। इसके बाद सभी लोग यात्री के पास खड़े हो जाते हैं। एक-दूसरे को धक्का देते हैं। इसी बीच ग्रुप का कोई मेंबर यात्री के जेब से पर्स, मोबाइल पार कर देता है। वारदात के बाद तुरंत ही उस बस से उतर जाते हैं। दूसरी वारदात के लिए अन्य बस में सवार में हो जाते हैं। गैंग एमपी नगर, से बसों में सवार होती है।

20 November, 2022

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है