Hindi News Portal
देश

चंद्रपुर में रेलवे फुटओवर ब्रिज गिरा, 60 फीट की ऊंचाई से गिरे लोग, 13 जख्मी

मुंबई ; महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर बना फुट ओवरब्रिज का एक हिस्सा गिर गया। इस पुल की ऊंचाई करीब 60 फीट थी। हादसे के वक्त कई यात्री इससे गुजर रहे थे। पुल का हिस्सा टूटते ही यात्री 60 फीट नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गए। इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर युद्ध स्तर पर राहत कार्य जारी है। उधर, हादसे के बाद रेलवे ने मुआवजे की घोषणा की है। इसके तहत गंभीर रूप से घायलों को एक लाख और सामान्य रूप से घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार, बल्लारशाह स्टेशन पर घटना के वक्त कई यात्री काजीपेट-पुणे एक्सप्रेस पकडऩे के लिए प्लेटफॉर्म नंबर एक से प्लेटफॉर्म नंबर चार पर जा रहे थे। अचानक पुल का सेंट्रल स्लैब गिर गया। इससे वहां से गुजरने वाले यात्री सीधे पटरी से उतर गए। घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मध्य रेलवे (सीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि नागपुर मंडल के बल्लारशाह में रविवार शाम करीब 5.10 बजे फुट ओवर ब्रिज का प्री-कास्ट स्लैब का हिस्सा गिर गया। घटना में 4 लोग घायल हो गए और सभी को प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल भेज दिया गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
00

 

28 November, 2022

आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में NIA का बड़ा एक्शन, श्रीनगर में 9 जगहों पर छापेमारी
पाक कनेक्शन का पता लगाने के लिए छापेमारी की
अरविंद केजरीवाल को झटका, जमानत के लिए लगी याचिका खारिज,
याचिकाकर्ता पर 75 हजार रुपए जुर्माना लगा
सुप्रीम कोर्ट से बाबा रामदेव को फिर झटका, योग शिविर के लिए सर्विस टैक्स चुकाना होगा
ट्रस्ट ने शिविर में प्रवेश शुल्क दान के रूप में एकत्र किया।
चुनाव के दौरान यात्राओं की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें : सुप्रीम कोर्ट
चुनाव अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना जुलूस या सार्वजनिक बैठक का आयोजन नहीं कर सकेगा
लोकसभा चुनाव 2024 - पहले चरण की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 19 अप्रैल को होगा मतदान
96.8 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे