Hindi News Portal
भोपाल

बैरसिया में एसडीएम ने 1000 बोरी खाद्य जप्त मामला दर्ज

बैरसिया भोपाल में एक व्यापारी द्वारा एक हजार बोरी से अधिक यूरिया एकत्रित की गई थी और इसके द्वारा यह ऊंचे दामों पर बिक्री की जा रही थी।
एसडीएम आदित्य जैन ने इस पर संज्ञान लेते हुए छापामार कार्रवाई की। गोडाउन में 1,000 से अधिक बोरी खाद्य को जब कर लिया है इसके साथ ही संबंधित व्यापारी के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए है। एसडीएम श्री जैन ने बताया कि बैरसिया में किसानों द्वारा लगाता यूरिया की मांग की जा रही थी जिस पर व्यापारी आम किसान को सामान्य रूप से खाद्य बिक्री नहीं करके खाद्य को ऊंचे दामों पर बेच रहा था।
एसडीएम ने बताया कि लगातार निगाह रखने पर व्यापारी द्वारा खाद्य का अवैध भंडारण कराया गया था। जबकि सामान्य रूप से खाद्य सभी लोगों को उपलब्ध नहीं कराई जा रही थी। आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत खाद्य को भी रखा गया है जिससे किसी भी व्यक्ति द्वारा बिना अनुमति उसका भंडारण नही किया जा सकता है। मांग होने पर उसकी बिक्री भी नहीं रोकी जा सकती है। व्यापारी द्वारा खाद्य का विक्रय ना किया जाकर ब्लैक मार्केटिंग के द्वारा चोरी छिपे खाद्य को बेचा जा रहा था।

एसडीएम श्री जैन ने बताया कि जब की गई खाद्य को जिला आपूर्ति अधिकारी को सौंप दिया गया है और संबंधित व्यापारी आवश्यक वस्तु अधिनियम में कार्यवाही करने के साथ ही जांच के आदेश दिए गए हैं।

 

 

फाइल  फोटो 

30 November, 2022

नामांकन जमा करने उम्मीदवार 24 हजार की चिल्लर लेकर पहुंचा
गिनती करने में कर्मचारियों को आधा घंटे से अधिक का समय लग गया था
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम लोकसभा के पिपरिया एवं बालाघाट लोकसभा के लांजी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया
बेईमानी करने वालों की जगह जेल में है भाजपा की सरकारें कर रही डॉ.अंबेडकर के सपनों को पूरा-डॉ. मोहन यादव
भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिये आज से प्राप्त किये जायेंगे नाम निर्देशन पत्र
प्रत्याशियों द्वारा इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाएंगे।
जीतू पटवारी का स्वभाव झूठ बोलकर चरित्र हत्या करने का है, राहुल गांधी को हिंदी और जीतू पटवारी को गिनती नहीं आती - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं न्यू ज्वॉनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. मिश्रा की पत्रकार-वार्ता
टॉयलेट के पानी से धोयी जा रही सब्जियां पर नगर निगम ने 8 हजार का जुर्माना लगाया
गंदगी की भरमार पाई गई