Hindi News Portal
खेल

पेनल्टी शूटआउट में उनकी टीम ने 4-2 से जीत हासिल कर तीसरी बार फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता।

दोहा ,19 दिसंबर। फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना को चैंपियन बनाने में उनके कप्तान लियोनल मेसी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मेसी टूर्नामेंट के दूसरे टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने फाइनल मुकाबले में भी फ्रांस के खिलाफ दो गोल दागे। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में उनकी टीम ने 4-2 से जीत हासिल कर तीसरी बार फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता। सबसे खास रहा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में मेसी ने ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले को पीछे छोड़ दिया।
महान फुटबॉलर्स में शुमार अर्जेंटीना के स्टार लियोनेल मेसी अब वर्ल्ड कप में कभी भी नजर नहीं आएंगे। उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है। उन्होंने साफ- साफ कह दिया है कि वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल उनका आखिरी वर्ल्ड कप मैच है । अर्जेंटीना की टीम फाइनल में आज फ्रांस से अपना खिताबी मुकाबला जीत लिया है और वह वर्ल्ड चैपियन हो गई है । यानी मेसी आज आखिरी बार वर्ल्ड कप का मुकाबला खेलते हुए नजर आये ।
फाइनल जीतने के बाद मेसी ने कहा था कि इस वर्ल्ड कप के फाइनल में अपने सफर का अंत होगया है । उन्होने कहा कि मैं बहुत खुश हूं और ये बहुत ही संतोषजनक है।
दरअसल अर्जेंटीना ने अपना पिछला वर्ल्ड कप फाइनल 2014 में खेला था, जहां जर्मनी ने उसे हराकर मेसी का वर्ल्ड चैंपियन बनने का ख्वाब तोड़ दिया था। मेसी ने अर्जेंटीना की मीडिया से बात करते हुए कहा था कि इसे हासिल करके काफी खुश हूं। अपने वर्ल्ड कप सफर का अंत करूंगा। मेसी का ये 5वां वर्ल्ड कप है और वो वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक कुल 13 गोल दाग चुके हैं। अर्जेंटीना के स्टार मेसी ने रिकॉर्ड्स पर कहा कि ये सब अच्छे हैं, मगर टीम के लक्ष्य का हासिल करने में सक्षम होना सबसे अहम है, जो सबसे खूबसूरत चीज होती है। उन्होंने फाइनल के लिए कहा कि हम एक कदम दूर हैं और इतिहस रचने के लिए हम अपना सब कुछ लगा दिया ।

 

19 December, 2022

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल