Hindi News Portal
राजनीति

युवा मोर्चा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर 57 जिलों में भाषण प्रतियोगिता

भोपाल। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश के 57 संगठनात्मक जिलों में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बिट्टन मार्केट स्थित बापू की कुटिया में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी । इस अवसर पर युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने वक्ताओं का उत्साहवर्धन किया।
वैभव पंवार ने बताया कि श्रद्धेय अटल जी की जयंती पर युवा मोर्चा ने 57 संगठनात्मक जिलों में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। पूरे प्रदेश में 2500 से अधिक युवा वक्ताओं ने अपने विचार रखे। प्रतियोगिता के लिए वक्ताओं को 4 विषय दिए गए थे जिसमें प्रत्येक वक्ता ने एक विषय का चयन कर अपने विचार रखे।

-श्री नरेंद्र मोदी जी का डिजिटल इंडिया गुड गवर्नेंस पर जोर देता है।
-भारत 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है।
-समय की मांग: मुफ्तखोरी की राजनीति से विकास की राजनीति की ओर स्थानांतरण।
-श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार का ध्यान युवाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित है।

प्रत्येक जिले के तीन विजेता प्रदेश स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में भाग लेंगे
उन्होंने कहा कि जनता से संवाद करने के लिए अटल जी की प्रखर वाक्पटुता देश के लिए एक प्रेरणा रही है और भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 'अटल डिबेटिंग क्लब' के माध्यम से उनकी विरासत का सम्मान करने का प्रयास किया जा रहा है। आगामी समय में भी इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित की जायगी ।

पंवार ने बताया कि प्रथम चरण के बाद प्रत्येक जिले से 3 विजेता प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेंगे जिसका आयोजन 5 जनवरी से पहले किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेता वक्ताओं को 12 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा।

25 December, 2022

हिंदुओं से लड़ाई लड़ने वाले अंसारी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल, कांग्रेस ने न्योता ठुकराया - पीएम मोदी
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया।
भाजपा का पहला शो ही फ्लॉप हो गया - अखिलेश यादव
इंडिया गठबंधन जनता की इच्छा पर बना है
कांग्रेस के युवराज यूपी में चुनाव हारने के बाद इज्जत बचाने के लिए केरल भागे : पीएम मोदी
भ्रष्टाचार का दोषी कोई भी व्यक्ति छोड़ा नहीं जाएगा।
गुलाम नबी आजाद नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, अनंतनाग सीट से नाम लिया वापस
पार्टी बैठक में लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर चिराग का रोहणी आचार्य पर पलटवार, कहा- चार जून को देख लेंगे
प्रधानमंत्री को गलत ठहराने का प्रयास किया, एनडीए को उतना ही फायदा पहुंचा है