Hindi News Portal
देश

नोटबंदी सही उद्देश्य एवं अच्छी नियत के तहत किया गया था : भाजपा

नई दिल्ली 02 जनवरी ; केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार के द्वारा नोटबंदी के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी उसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाले सभी याचिकाओं को 4:1 बहुमत से सुप्रीम कोर्ट के पीठ ने खारिज कर दिया है । सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष को गिरते हुए कहा कि नोटबंदी सही उद्देश्य एवं अच्छी नियत के तहत किया गया था।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नकली करेंसी टेरर फंडिंग काला धन रोकने के लिए नोटबंदी की गई थी और यह फैसला भी सही साबित हुआ। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कोर्ट ने कहा कि आरबीआई एक्ट के 26 टू में कोई उल्लंघन नहीं किया गया है। इसी वजह से सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय प्रक्रिया को सही पाया।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केन्द्र सरकार को अपने आर्थिक निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है। एक न्यायमूति नागरतना जी ने इसके खिलाफ दिया है किन्तु उन्होंने कहा कि यह नीति एक अच्छे नियत से लायी गयी थी। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने नोटबंदी के समय एक बड़ा हंगामा खड़ा किया था और राहुल गांधी ने विदेश में भी इस मुद्दे को उठाते हुए देश के बाहर भी भारत का मजाक बनाया। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष खासकर कांग्रेस नोटबंदी के समय जिस तरह से शब्दों को प्रयोग किया वह भी दुर्भाग्यपूर्ण था। नोटबंदी का उद्देश्य गरीब कल्याण और गरीबों की योजना चलाने के साथ ही अर्थव्यवस्था में स्वच्छता अभियान लाने के लिए किया गया था क्योंकि नोटबंदी से पारदर्शिता आई है।
डिजिटल पेमेंट में बहुत बड़ी गति आई है अक्टूबर 2022 महीने में 370 करोड़ डिजिटल ट्रांजैक्शन हुआ और 12 लाख करो रुपया सिर्फ एक महीना में किया गया। भारत दिगि्टल पेमेंट में दुनिया में अग्रणी बना है आज गरीब आदमी भी डिजिटल पेमेंट करता है सब्जी वाला और ऑटो वाला भी डिजिटल पेमेंट लेता है और देता है।वित्तीय 2016-17 में नोटबंदी लाया गया और उसके अगले वित्तीय वर्ष 2017-18 में टैक्स संग्रहण 18 प्रतिषत बढ़ गया। 10.03 लाख करोड़ रूप्ए का टैक्स संग्रहण हुआ।
इनकम टैक्स देने वालों की संख्या में भी भारी बढ़ोत्तरी हुई।नोटबंदी के बाद 2.38 लाख फर्जी कंपनियां पकड़ी गयी। बेनामी संपत्तियों की जब्ती हुई और मनी लॉंन्डींग पर अंकुश लगा।सबसे महत्वपूर्ण बात है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में गैर संगठित क्षेत्रों की संख्या 52 प्रतिशत से घट कर 20 प्रतिशत हो गया।
नोटबंदी ने आतंकवाद के रीढ़ की हड्डी तोड़ दिया है, क्योंकि नोटबंदी से आतंकवाद की फंडींग बंद हुआ है। आतंकवाद को बढ़ाने के लिए आतंकवादी फंडिंग बहुत जरूरी है। आतंकवाद, नकली करेन्सी, पत्थरबाजी, पीएफआई के खाते को बंद हो गया है।22 करोड़ जनधन एकाउंट खोले गए।
डायरेक्ट बेनेफिट टांसफर में जनधन एकाउंट की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।प्रधानमंत्री जनधन योजना के खाते में डिपॉजिट में बढ़ोत्तरी हुई है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस के नेताराहुल गांधी बार-बार हल्ला करते हैं किन्तु क्या वे समझने की कोशिश करते हैं। राहुल गांधी तभी समझते हैं जब कोर्ट का फैसला आता है। उदाहरण देता हूं कि लोकसभा चुनाव 2019 से पहले राहुल गांधी ने राफेल खरीद पर क्या क्या नहीं बोला? राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के बारे मे ंजो अपषब्द बोले हैं उसे दोहराया नहीं जा सकता है। देष की जनता ने राहुल गांधी को जवाब दे दिया।

सोनिया-मनमोहन वाली कांग्रेस सरकार ने बिचौलियो को प्रोत्साहन देने के लिए वर्षो तक भारतीय वायुसेना को नए फाइटर प्लेन खरदी कर नहीं दिया था। कांग्रेस पार्टी ने वर्षा तक भारतीय अर्थव्यस्था में अवैध तत्वों को प्रोत्साहित किया और संरक्षित करती रही है। आधार कार्ड लिंक और डिजिटल पेमेंट आदि के माध्यम से गरीबों की योजनाओं में हो रही फर्जीवाड़ा को भी खत्म किया गया है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नोटबंदी के खिलाफ अभियान चलाया था। और आश्चर्य की बात है कि पी चिदाम्बरम खंडपीठ के अल्पमत के निर्णय को सही ठहराते हुए कलाई पर थप्पड़ लगने वाली बात कहते हैं, लेकिन पूर्व वित्तमंत्री और वरिष्ठ वकील पी चिदाम्बरम नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट के खंडपीठ द्वारा बहुमत से आए निर्णय पर खामोश है। वकील पी चिदाम्बरम को कानून प्रोफेशन के एक गोल्डन प्रिंसपल बताना चाहता हूं कि यदि आप किसी मुद्दे पर संसद में बोलते हैं तो राजनीतिक रूप से विरोध करते हैं। वहीं जिस मुद्दे पर कोर्ट में केस लड़ते हैं तो उस मुद्दे पर सार्वजनिक बहस नहीं करते हैं।
अरूण जेटली और हम पार्टी प्रवक्त थे तब हमलोग उस मुद्दे पर बहस नहीं करते थे जिस मामले को लेकर कोर्ट में लड़ते हैं। जब मैं अदालत में रामजन्म भूमि के केस लड़ रहे थे तब इस मुद्दे पर सार्वजनिक बहस में हिस्सा नहीं लेता था।आप माने या नहीं माने, यह आपका अधिकार है। किन्तु पी चिदाम्बरम द्वारा सुप्रीम कोर्ट के खंडपीठ की बहुमत से दिए गए आदेश को नजर अंदाज करना बहुत ही निंदनीय है। क्या पी चिदाम्बरम ने नोटबंदी पर आए कोर्ट के आदेश को पूरा नहीं पढ़ा है? क्या उन्होनें ने इस आदेश को सही ढंग से नहीं पढ़ा है? पी चिदाम्बरम का बयान पक्षपात पूर्ण है, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है।

02 January, 2023

पीएम मोदी ने संदेशखाली पीड़ित भाजपा प्रत्याशी से बात की:शक्ति स्वरूपा बताया
भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है।
PM मोदी को भूटान का सर्वोच्च सम्मान मिलने पर ,140 करोड़ भारतीयों को समर्पित किया
पीएम मोदी भूटान के इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान को पाने वाले पहले विदेशी शासनाध्यक्ष हैं।
अरविंद केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर, पत्नी बोली- यह गिरफ़्तारी दिल्ली के लोगों के साथ धोखा
केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने गिरफ्तारी का विरोध किया
अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी को चैलेंज करने वाली याचिका वापस ली
केजरीवाल के घर पर छापेमारी में बरामद दस्तावेजों में ईडी के दो बड़े अधिकारियों के नाम
नरेन्द्र मोदी ने एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में केरल के पलक्कड़ में रोड-शो किया
1998 में कोयम्बेटूर बम विस्फोडट के पीड़ितों के प्रति श्रद्धांजलि भी अर्पित की।