Hindi News Portal
अपराध

दहशत में है एक गांव,जहा नागिन ले रही है अपना बदला!

कानपुर। आपको रीना रॉय की फिल्म 'नागिन' तो याद ही होगी, जिसमें नागिन द्वारा नाग की मौत का बदला लेने की कहानी दिखाई गई थी। उत्तर प्रदेश में कुछ ऐसी ही घटना सच में होने का दावा किया जा रहा है। मैनपुरी के उसनिधा गांव में एक परिवार इसी दहशत के साए में जी रहा है कि उसके परिवार को कोबरा सांप (नागिन) न मार दे। पिछले तीन दिनों में इस परिवार के दो लोगों को नागिन डस चुकी है। 31 अगस्त को 35 साल के रवि को एक सांप ने काट लिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। जब रवि की मौत के तीसरे दिन उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा था तो उसी दौरान रवि की 28 साल की पत्नी सीमा को भी उसी कोबरा सांप ने काट लिया। अस्पताल में इलाज के समय उसकी भी मौत हो गई। दोनों ही मौतें एक ही परिवार के लोगों की हुईं और वो भी एक ही कोबरा सांप के काटने से इसलिए अब उस परिवार के लोग और गांव वाले यह मान रहे हैं कि कोबारा उस परिवार से कोई बदला ले रहा है। अब गांव के किसी भी व्यक्ति पर कोबारा का साया न मंडराए इसलिए वे लोग भजन-कीर्तन कर रहे हैं और संपेरों को बुला रहे हैं, ताकि उस कोबरा की दहशत से मुक्ति पाई जा सके। वहीं दूसरी ओर, वह परिवार जिसके दो लोगों को पहले ही कोबारा नागिन काट चुकी है, वह मौत की दहशत में हैं। उस सांप के अभी भी उसी दंपति के घर में होने का दावा किया जा रहा है, जिस दंपति को उसने काटा है। परिवार के लोगों ने मृत दंपति के दो बच्चों को कोबरा के डर से उनके नाना के घर भेज दिया है। रवि के भाई, बहन और मां फिलहाल पड़ोसियों के घर में रह रहे हैं। मृतक रवि के चचेरे भाई नीरज का कहना है कि अगर वह कोबरा पति-पत्नी को मार सकती है तो हमें भी मार सकता है, इसी बात का हमें डर है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा डर ये है कि वह कोबारा उस दंपति के बच्चों को भी न मार दे, इसलिए उन्हें उनके नाना के घर भेज दिया गया है। गांव वालों ने वन विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया है और जिलाधिकारी से भी मदद मांगी है।

 

 

12 September, 2016

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है