Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

सागर में हत्या और बलात्कार के आरोपी और निलंबित भाजपा नेता का होटल तोड़ा

सागर : प्रदेश की शिवराज सरकार प्रदेश को अपराध मुक्त करने के लिये सभी प्रकार का अपराध करने वालो के साथ सख्ती से पेश आ रही है । जिले में यादव समुदाय के एक युवक की हत्या का आरोपी भाजपा के निलंबित नेता का अधिकारियों ने कम से कम 60 डायनामाइट की छड़ों का उपयोग कर एक चार मंजिला होटल को ध्वस्त कर दिया है। शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा हत्या या बलात्कार के आरोपियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई शुरू करने के बाद से यह पहला उदाहरण है जब किसी इमारत को गिराने के लिए डायनामाइट का इस्तेमाल किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, जिस होटल को बीती रात को गिराया गया था, उस होटल का मालिक निलंबित भाजपा नेता मिश्री चंद गुप्ता थे। मिश्री चंद गुप्ता पर बीते साल दिसंबर में सागर जिले में यादव समुदाय के एक युवक की हत्या का आरोप है।
जिला प्रशासन ने कहा कि दो मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के लिए इजाजत ली गई थी, लेकिन एक बहुमंजिला होटल बनाया गया था और वहां संचालित किया जा रहा था। जिलाधिकारी दीपक ने कहा, सुरक्षा पहलू को देखते हुए चौराहे के चारों ओर बेरिकेड्स लगाकर यातायात रोक दिया गया था। होटल के आसपास की इमारतों में रहने वाले लोगों को भी अलर्ट किया गया था। किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है। केवल इमारत को तोड़ा गया है।
पुलिस के अनुसार, मिश्री चंद गुप्ता की पत्नी ने भाजपा के टिकट पर शहरी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ा था, लेकिन वह यादव समुदाय के कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार से हार गई थीं। 22 दिसंबर को गुप्ता ने जगदीश यादव को कथित तौर पर अपनी एसयूवी से कुचल दिया था, जिसकी बाद में अस्पताल में इलाद के दौरान मौत हो गई थी। यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। घटना के बाद से सागर जिले की राजनीति गरमा गई है।
सागर जिला पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। इनमें से पांच को गिरफ्तार कर लिया गया। मिश्री चंद गुप्ता व दो अन्य अभी फरार हैं। मुख्य आरोपी लवी गुप्ता, हनी, लकी, एडवोकेट चांद गुप्ता और आशीष मालवीय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मृतक जगदीश यादव निर्दलीय पार्षद किरण यादव का भतीजा था, जिसने नगर निकाय चुनाव में गुप्ता की पत्नी मीना को 83 मतों से हराया था। मुख्यमंत्री ने राज्य में गलत काम करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के तहत एक बुलडोजर अभियान शुरू किया है। यही मुख्य कारण रहा है कि लोग उनकी तुलना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करने लगे। चौहान की बुलडोजर कार्रवाई 2021 की पहली तिमाही में शुरू हुई थी और तब से राज्य भर में हजारों अवैध इमारतों को गिराया जा चुका है।
जगदीश यादव की हत्या से लोगों में रोष है। विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ, राज्य भाजपा यूनिट ने गुप्ता को पार्टी से निलंबित करके स्थिति को सुधारने की कोशिश की। सागर जिले में यादव समुदाय को जिताने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। सूत्रों ने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव मंगलवार को जगदीश यादव के घर गए थे, जबकि गुप्ता का होटल उसी दिन तोड़ा गया था। कांग्रेस नेता अरुण यादव सोमवार को पीडि़त परिवार से मिलने भी गए थे।

05 January, 2023

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -