Hindi News Portal
राजनीति

जो केस अदालत में है, उसके साक्ष्यों से खिलवाड़ कर रहे हैं कमलनाथ जी और नेता प्रतिपक्षः शर्मा

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में कांग्रेस का इतना नीचे गिर जाना गंभीर चिंता का विषय है। मैं मीडिया के माध्यम से कमलनाथ जी और नेता प्रतिपक्ष से यह पूछना चाहता हूं कि जो मामला अदालत में है, आप उसके साक्ष्यों को कैसे देख सकते हैं? कैसे अपने पास रख सकते हैं? आप के पास अगर उस मामले से जुड़ा कोई भी साक्ष्य है, तो उसे अदालत में प्रस्तुत कीजिए। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के सीडी देखे जाने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष दोनों ही संवैधानिक पदों पर हैं। ऐसे में ये दोनों जिम्मेदार नेता जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरा उनसे सवाल है कि जो प्रकरण न्यायालय के क्षेत्राधिकार में है, विचाराधीन है, उसके किसी भी साक्ष्य को आपने कैसे देखा? उसे किस प्रकार अपने पास रखा? उस साक्ष्य के आधार पर किसी संगठन या किसी व्यक्ति को बदनाम करने का अधिकार आपको किसने दिया? शर्मा ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि अगर कमलनाथ जी और नेता प्रतिपक्ष के पास कोई भी साक्ष्य है, तो उसे समाज के सामने ले आएं, उसे अदालत में प्रस्तुत करें। अगर ये ऐसा नहीं करते हैं, तो इस मामले को देख रही जांच एजेंसियों को दोनों नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

07 January, 2023

बुधनी में आयोजित होली मिलन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर थिरकते हुए ढोल बजाया
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को सबसे सुंदर और खिला हुआ कमल बुधनी भेंट करेगी
बीएसपी के पूर्व सांसद डॉ राम लखन सिंह और कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी,अजय यादव ने भाजपा का दामन थामा
जबलपुर संभाग के कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी भाजपा की सदस्यता ली
राम व राष्ट्र विरोधियों से मुकाबला है ,जीत के अलावा कुछ नही सोचे :डॉ मिश्रा
जाके प्रिय न राम वैदेही। ताको वोट कदापि न देही।
बीजेपी ने नवनीत राणा को अमरावती से उम्मीदवार बनाया पार्टी ने 7वीं लिस्ट जारी की,
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के विवाद में जेल भी जाना पड़ा था।
शिवसेना उद्धव गुट ने लोकसभा चुनाव के लिए, 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
कांग्रेस की सांगली सीट से भी उद्धव की शिवसेना ने अपना उम्मीदवार उतार