Hindi News Portal
राज्य

भारतीय मानक ब्यूरो ने छापेमारी कर बिना आई.एस.आई मार्क खिलौनों की जब्ती की

सीकर 12 जनवरी,; राजस्थान भारतीय मानक ब्यूरो की टीम द्वारा 12 जनवरी को सीकर शहर के स्टेशन रोड पर स्थित मेसर्स टॉय हाउस नामक दुकान पर छापेमारी की कार्यवाही की गई और बड़ी संख्या में बिना आई. एस. आई मार्का और घटिया क्वालिटी के खिलौने जब्त किए गए, जिनमें ज्यादातर खिलोने मेड इन चाइना पाए गए। उल्लेखनीय है कि ग्राहक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, भारत सरकार द्वारा खिलौनो को भारतीय मानक ब्यूरो के अनिवार्य प्रमाणन के अंतर्गत रखा गया है। भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम (बीआईएस एक्ट 2016) और खिलौनो से सम्बंधित भारत सरकार के गुणवत्ता नियंत्रण आदेश के प्रावधानों के अनुसार बिना आईएसआई मार्क के खिलौनों को बेचना दंडनीय अपराध है और उपरोक्त विक्रेता द्वारा इस आदेश का उल्लंघन होता हुआ पाया गया।
भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा समय-समय पर इस तरह की कई मुहिम चलाई जाती है। इससे पहले भी जयपुर और अलवर में घटिया खिलौनों पर इस तरह की ज़ब्ती कार्यवाही की जा चुकी है । ग्राहकों की सुविधा के लिए भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर पर बीआईएस केयर एप भी लॉंच किया गया है। जिससे ग्राहक स्वयं ही न केवल आई.एस.आई मार्क एवं रजिस्ट्रेशन मार्क लाइसेंस के विवरण को सत्यापित कर सकते हैं बल्कि बीआईएस हॉलमार्क वाली ज्वेलरी पर एचयूआईडी संख्या को भी सत्यापित कर उसकी प्रामाणिकता जान सकते है। इसी एप के माध्यम से गुणवत्ता संबंधी शिकायत दर्ज करवाने का प्रावधान भी किया गया है।

12 January, 2023

लाखों वाहनचालक ध्यान दें … टोल प्लाजा की पर्ची महंगी हुई , 1 अप्रैल से नई दरें लागू
करीब तीन लाख वाहन चालकों पर असर पड़ेगा।
कर्नाटक मै सूखे पर सियासत केन्द्र से पैसा नहीं मिलने का आरोप, केंद्रीय वित्त मंत्री बोलीं- एक-एक पैसा दे दिया गया है
सिद्धारमैया ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला ,UP मदरसा बोर्ड एक्ट 2004 असंवैधानिक करार दिया
उत्तर प्रदेश में लगभग 25 हजार मदरसे हैं
अकाली-भाजपा में जल्द हो सकता है गठबंधन का ऐलान, सीट बटवारे को लेकर मंथन
दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं
चुनाव आयोग ने 24 घंटे के अंदर बंगाल के डीजीपी को फिर बदला, अब संजय मुखर्जी को कमान
आयोग ने राज्य सरकार से उसके बदले तीन नाम मांगे थे