Hindi News Portal
भोपाल

प्रदेश के ग्रामों में हर घर नल से जल पहुँचाना बहुत बड़ी उपलब्धि : मुख्यमंत्री चौहान

भोपाल 13 जनवरी; मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के गाँवों में हर घर नल से जल पहुँचाना बहुत बड़ी उपलब्धि है। यह योजना प्रदेश में जल क्रांति लाने का माध्यम है। इस जल क्रांति से लोग प्रसन्न हैं। हर घर नल से जल पहुँचाने के लिए खण्डवा, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, राजगढ़ और कटनी जिले की 6 पूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण उत्सवी माहौल में बेहतर तरीके से किया जाए।
मुख्यमंत्री चौहान आज निवास कार्यालय में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संजय कुमार शुक्ला मौजूद थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रमों की तैयारियाँ समय पर पूर्ण कर ली जाएँ। कार्यक्रम में हर गाँव से लोग कलश लेकर आएँ। पूर्ण हो चुकी खण्डवा जिले की रोशनी-1, शहडोल जिले की गोहपारू, अनुपपुर जिले की किरगी, उमरिया जिले की मानपुर, उमरिया एवं कटनी जिले के करनपुरा-1 और राजगढ़ जिले की गोरखपुरा परियोजनाओं से 400 गाँव के लोग लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में लोगों में जागरूकता लाने के लिए प्रचार-प्रसार के सभी माध्यमों का उपयोग किया जाएँ।मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीणों की संतुष्टि का फीड बैक लें। उन्होंने एकल और समूह योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि एकल योजनाओं का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक करेंगे। निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता अच्छी हो।भूमि-पूजन के लिए प्रस्तावित परियोजनाओं और ग्रामीण पेयजल कॉल सेंटर बनाने पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री चौहान ने जल जीवन मिशन -2024 की कार्य-योजना को समय-सीमा में कार्य पूरा कर लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए।

14 January, 2023

नामांकन जमा करने उम्मीदवार 24 हजार की चिल्लर लेकर पहुंचा
गिनती करने में कर्मचारियों को आधा घंटे से अधिक का समय लग गया था
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम लोकसभा के पिपरिया एवं बालाघाट लोकसभा के लांजी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया
बेईमानी करने वालों की जगह जेल में है भाजपा की सरकारें कर रही डॉ.अंबेडकर के सपनों को पूरा-डॉ. मोहन यादव
भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिये आज से प्राप्त किये जायेंगे नाम निर्देशन पत्र
प्रत्याशियों द्वारा इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाएंगे।
जीतू पटवारी का स्वभाव झूठ बोलकर चरित्र हत्या करने का है, राहुल गांधी को हिंदी और जीतू पटवारी को गिनती नहीं आती - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं न्यू ज्वॉनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. मिश्रा की पत्रकार-वार्ता
टॉयलेट के पानी से धोयी जा रही सब्जियां पर नगर निगम ने 8 हजार का जुर्माना लगाया
गंदगी की भरमार पाई गई