Hindi News Portal
राज्य

युपी सरकार प्रयागराज के बस अड्डो को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करेगी

प्रयागराज 18 जनवरी,; प्रयागराज में लगने जा रहे महाकुम्भ में सड़क परिवहन और यात्रियों की सुविधाओं के लिए योगी सरकार ने बस अड्डों का कायाकल्प करना शुरू कर दिया है। कुम्भ नगरी प्रयागराज में जहाँ 2025 में अगला महाकुम्भ लगने जा रहा है। सरकार द्वारा शहर के रोडवेज के दो प्रमुख बस स्टेशन को 149 करोड़ की लागत से विकसित किया जा रही है। पीपीपी मॉडल पर इनका विकास किया जाएगा।
प्रयागराज महाकुम्भ 2025 को दिव्य और भव्य बनाने के लिए योगी सरकार ने यहाँ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं देने जा रही है। इसी संकल्प के चलते प्रयागराज के दो प्रमुख बस अड्डों को 149 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा। यूपी रोडवेज के प्रयागराज क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी के मुताबिक़ शहर के सिविल लाइन्स और जीरो रोड बस स्टेशन को पीपीपी मॉडल पर 149 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा। सिविल लाइन्स रोडवेज बस स्टेशन को 110 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा। इसी तरह शहर के जीरो रोड बस स्टेशन को 39 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा।
बॉक्स
एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होंगे बस अड्डे
प्रयागराज । पीपीपी मॉडल पर विकसित किये जा रहे ये बस स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी के अनुसार बस स्टेशन के इस कायाकल्प में हवाई अड्डों की तरह ही यहां वीआईपी लाउंज बनाये जायेंगे। टिकट काउंटर भी नए लुक में होंगे। बस अड्डे के अन्दर ही शापिंग माल, शोरूम व दुकानें बनाई जायेंगी। यहीं पर होटल और रेस्टोरेंट की व्यवस्था भी होगी। इसके अलावा यात्रियों को फ्री वाई फाई की सुविधा भी होगी। बसों की आनलाइन लोकेशन देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगवाई जायेंगी साथ ही बसों की उपलब्धता के लिए डिजिटल बोर्ड भी बनेगें। बस अड्डो की निर्भरता बिजली पर कम करने के लिए सौर ऊर्जा के सोलर पैनल सेटअप भी लगाए जायेंगे।
00

18 January, 2023

लाखों वाहनचालक ध्यान दें … टोल प्लाजा की पर्ची महंगी हुई , 1 अप्रैल से नई दरें लागू
करीब तीन लाख वाहन चालकों पर असर पड़ेगा।
कर्नाटक मै सूखे पर सियासत केन्द्र से पैसा नहीं मिलने का आरोप, केंद्रीय वित्त मंत्री बोलीं- एक-एक पैसा दे दिया गया है
सिद्धारमैया ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला ,UP मदरसा बोर्ड एक्ट 2004 असंवैधानिक करार दिया
उत्तर प्रदेश में लगभग 25 हजार मदरसे हैं
अकाली-भाजपा में जल्द हो सकता है गठबंधन का ऐलान, सीट बटवारे को लेकर मंथन
दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं
चुनाव आयोग ने 24 घंटे के अंदर बंगाल के डीजीपी को फिर बदला, अब संजय मुखर्जी को कमान
आयोग ने राज्य सरकार से उसके बदले तीन नाम मांगे थे