Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

बच्चों के साथ सुना ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष

खजुराहो। 27 जनवरी : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व स्थानीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा शुक्रवार को लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने पन्ना के शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम ‘परीक्षा पर चर्चा’ सुना। केंद्रीय विद्यालय के लिए अस्थायी भवन का अवलोकन किया। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष स्वच्छता अभियान में भी शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा परीक्षा पर चर्चा 2023 कार्यक्रम केवल छात्र ही नहीं, बल्कि उनके अभिभावक और शिक्षकों के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के मन से परीक्षा का तनाव दूर कर विभिन्न शंकाओं का समाधान करने में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा परीक्षा से पूर्व संवाद उपयोगी है और उन्हें आत्मविश्वास के साथ परीक्षा को उत्सव के रूप में स्वीकार करने की प्रेरणा देता है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से आदरणीय प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन छात्रों में ऊर्जा का संचार करेगा।
इस दौरान प्रदेश सरकार में मंत्री बृजेन्द्रप्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे परमार व उपस्थित रहे।
केंद्रीय विद्यालय के लिए देखा अस्थायी भवन
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने शुक्रवार को खजुराहो में केंद्रीय विद्यालय के लिए अस्थायी भवन के तौर पर यूथ हॉस्टल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खजुराहो में केंद्रीय विद्यालय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान जी को क्षेत्र की जनता की ओर से धन्यवाद दिया।
स्वच्छता अभियान में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष
खजुराहो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में होने वाली जी-20 समिट की बैठकों के दृष्टिगत ’ग्रीन खजुराहो-क्लीन खजुराहो’ अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को स्थानीय नागरिकों के साथ खजुराहो के शिव सागर तालाब पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा इस अभियान में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि खजुराहो और आसपास के क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठन एवं नागरिकजन विगत 29 दिनों से स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जी-20 समिट में पधार रहे अतिथियों के स्वागत के लिए स्वच्छ और हरित विश्व पर्यटन स्थल खजुराहो तैयार है।

28 January, 2023

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर के बेलहरा एवं गुना के बीनागंज में भाईदूज पर आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में संवाद किया ।
मध्यप्रदेश में बहनों के सशक्तीकरण की कोई भी योजना बंद नहीं होगी cm
शहडोल मै ड्यूटी पर शराब के नशे में राजस्व निरीक्षक को कलेक्टर ने निलंबित किय :
मेडिकल के लिए ले जाने के दौरान पैकरा अस्पताल से भाग गए
धार स्थित भोजशाला का सर्वे शुरू किया
मंदिर और मस्जिद को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा
विपक्षी दलों के नेता भाजपा के खिलाफ भ्रम फैलाने का कार्य करते हैं ; हितानंद जी
भारत के नवनिर्माण के लिए लोकसभा चुनाव जीतना महत्वपूर्ण
भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर, राम मंदिर बनवाकर संकल्प पूरे किए ; प्रहलादसिंह पटेल
भारतीय जनता पार्टी कभी अपनी नीतियों से समझौता नहीं करती है।