Hindi News Portal
भोपाल

मंत्रिमण्डल विस्तार चर्चा क्या सिंधिया समर्थकों पर गिर सकती है गाज ?

भोपाल,30 जनवरी : लोक निर्माण विभाग हो या लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी रामपाल संभाल चुके हैं। लेकिन लोनिवि मंत्री के चलते उनके कार्यकाल में जो कार्य हुए जिनमें प्रदेश की वह सड़कें जिनको मुख्यमंत्री वाशिंगटन से अच्छी सड़कें कहते नहीं थकते थे। वह सड़कें अब गड्ढों में तब्दील हो गई हैं और उन सड़कों पर आये दिन दुर्घटनायें भी घटित हो रही हैं। यही नहीं रामपाल सिंह के कार्यकाल में जितने भी पुल बनाये गये उनमें से अधिकांश तो धराशायी हो ही गये? तो वहीं मंत्रिमण्डल में शामिल होने के लिये उन गौरीशंकर बिसेन का नाम भी चर्चाओं में है वह वही गौरीशंकर बिसेन हैं।
जब पन्ना में एक विवाद में यह फंस गये थे तो इन्होंने सार्वजनिक रूप से यह घोषणा की थी कि मुझे मंत्री पद की चिंता नहीं मैं करोड़ रुपये देकर केंद्र सरकार में कृषि राज्यमंत्री तो बन ही जाऊंगा। जहां तक गौरीशंकर बिसेन की कार्यशैली का सवाल है तो वह भी तमाम तरह की चर्चाओं में रह चुके हैं।
मंत्रीमण्डल में एक चर्चित चेहरा भी वर्तमान में मौजूद हैं वह हैं जगदीश देवड़ा जिनकी कर विभाग की कार्यशैली हमेशा सुर्खियों में रह चुकी है । यही नहीं वह गृह मंत्री थे तो उनकी भजकलदारम की कार्यशैली के चलते सिमी के एक कार्यकर्ता को जेल से रिहा कर दिया गया था । जब प्रदेश सरकार की बदनामी हुई तो उसे पुन: जेल में भेज दिया गया था । हालांकि एक नहीं अनेकों उदाहरण जगदीश देवड़ा के कार्यकाल के हैं। यही नहीं आजकल उनकी भजकलदारम की कार्यशैल्ी के एक नहीं अनेकों उदाहरण उनके निर्वाचन क्षेत्र में चर्चाओं में है जिसमें प्रमुख रूप से जो इन दिनों लोग चटकारे लेकर करते नजर आ रहे हैं उसमें वहां के एक शराब कारोबारी के बेटे के साथ उनकी गलबहियों की भी चर्चायें हैं यह वही शराब कारोबारी का पुत्र है जिसके यहां से खरीदी गई जहरीली शराब से 14लोगों की मौतें भी हो चुकी हैं और उसके बाद आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा को सार्वजनिक रूप से सोने की चैन भेंट की गई थी जिसके फोटो व वीडियो वहां के स्थनीय रहवासियों के पास ही नहीं बल्कि जिला प्रशासन के पास भी मौजूद हैं लेकिन पता नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इसकी जानकारी है या नहीं यह तो वही जानें। लेकिन इन दिनों जगदीश देवड़ा व शराब कारोबारी के बेटे रणजीत सिंह जो इन दिनों शराब कारोबारियों के सहयोग से जगदीश देवड़ा को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा जगदीश देवड़ा की उपस्थिति में सार्वजनिक रूप से कर चुके हैं । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और स्थानीय रहवासियों के पास मौजूद है और ऐसा नहीं कि यह वीडियो जिला प्रशासन के पास मौजूद नहीं है? मगर वह इसकी जानकारी मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंचा पा रहा है। यह जांच का विषय है? अभी हाल ही में कलेक्टर मंदसौर द्वारा जगदीश देवड़ा के सहयोगी शराब कारोबारी के बेटे पर तमाम आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के चलते उस पर रासुका की कार्यवाही प्रारंभ की गई । लेकिन वह कार्यवाही इतनी धीमी गति से चल रही है जिसको लेकर कलेक्टर मंदसौर की कार्यशैली को लेकर भी तरह-तरह की चर्चायें भी क्षेत्र में चटकारे लेकर की जा रही हैं? तीसरे चर्चित मंत्री जिनकी बदौलत विंध्य प्रदेश में भाजपा की स्थिति कमजोर हुई ऐसे मंत्री राजेंद्र शुक्ला को भी मंत्रिमण्डल में शामिल किये जाने की चर्चायें जोरों पर हैं । यह वही राजेंद्र शुक्ला हैं जब यह विद्युत मंत्री हुआ करते थे तो उस समय प्रदेश में विद्युत विस्तारीकरण का कार्य हुआ था।
जिसकी बदौलत सरकारी खजाने को चूना लगाया ही गया था? लेकिन उसके साथ ही सरकार या विद्युत मंत्री राजेन्द्र शुक्ला को तो कोई अफसोस नहीं है मगर विद्युत विस्तारीकरण के मामले में विद्युत मण्डल में जो घोटाला हुआ उस घोटाले की शर्म से सरे प्रदेश में राजेन्द्र शुक्ला के कार्यकाल में लगाये गये विद्युत के खम्भे सिर झुकाए ही दिखाई देते हैं। ऐसे लोगों को यदि मंत्रिमण्डल में शामिल किया जायेगा तो भाजपा की स्थिति इस प्रदेश में फिलहाल डवांडोल नजर आ रही है और उस स्थिति को सुधारने के लिये भाजपा सत्ता संगठन दिन-रात चिंतन, मंथन और मनन करने में लगा हुआ है।
तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह नित्य नई-नई अपनी कार्यशैली के अनुरूप घोषणायें करने में लगे हुए हैं। इन घोषणाओं की भी वही स्थिति है जिनकी फर्जी आंकड़ों की रंगोली सजाकर उनके चहेते अधिकारी मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करके वाहवाही लूटने में लगे हुए हैं। यही ऐसी ही स्थिति रही तो आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में चाहे हाईकमान और सत्ता व संगठन जितना भी जोर लगा ले मगर 2018 के विधानसभा चुनाव जैसे परिणाम भी आने की संभावना भाजपा के नेता ही दबी ज़ुबान से व्यक्त करते नजर आ रहे हैं ।

30 January, 2023

बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह शिकायत की
सामूहिक विवाह सम्मेलन का खर्च दिग्विजय के चुनावी खाते में जोड़ा जाए, आयोग से मांग की
कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्विजय सिंह के करीबी BJP में शामिल हुए
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया
कांग्रेस पार्टी की इमारत कुछ बुजुर्ग और जर्जर नेताओं के सहारे खड़ी है।; डॉ.नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस के नेताओं का विश्वास कांग्रेस पर नहीं रहा है
पीएम मोदी दो दिवसी प्रदेश मै प्रवास पर 24 को भोपाल में
प्रवास को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में तैयारी
राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ी, अंतिम समय पर सतना दौरा रद्द किया
जल्दी ही राहुल गांधी जनता से रूबरू होंगे