Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

जेपी नड्डा 11 फरवरी को छत्तीसगढ़ के बस्तर में जनसभा

नई दिल्ली 08 फरवरी ; भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस साल के अंत में होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में अपनी पहली चुनावी रैली के लिए 11 फरवरी को बस्तर का दौरा करेंगे। जेपी नड्डा आदिवासी क्षेत्र पर पकड़ बनाने के लिए 11 फरवरी को जगदलपुर के रेलवे ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए बस्तर पहुंचेंगे। भाजपा के एक सूत्र के मुताबिक, जगदलपुर में जनसभा से पहले नड्डा छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ सिलसिलेवार बैठकें करेंगे।
सूत्र ने कहा कि नड्डा बस्तर में पार्टी कार्यकतार्ओं से मिलने और उन्हें संबोधित करने सहित अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। आदिवासी क्षेत्र का विश्वास जीतने के लिए भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ रही है, क्योंकि बस्तर डिवीजन की 12 सीटें छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

08 February, 2023

अमित शाह ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला भगवान के नाम पर घोटाला किया,
कोयला घोटाला, अन्न घोटाला, रेत घोटाला समेत तमाम घोटाला करते है ।
पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,