Hindi News Portal
राजनीति

बडवानी की 6 नगरीय निकायों में ऐतिहासिक जीत कार्यकर्ताओं के परिश्रम का सुफल : विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बडवानी जिले 6 नगरीय निकाय के अध्यक्ष चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बडवानी जिले की 7 नगरपालिका/नगर परिषद में से 6 स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए है। यह जीत भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में जनता के अपार विश्वास को दर्शाता है। इस जीत के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा करने वाले कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं।
श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि जिस तरह नगरीय निकायों और ग्रामीण निकाय के चुनाव में भाजपा ने जीत का परचम लहराया था, ठीक उसी तरह बडवानी जिले की 7 में से 6 निकायों पर भाजपा ने एक तरफा जीत हासिल की है। इस जीत के माध्यम जनता ने भारतीय जनता पार्टी के संगठन को स्नेह और आशीर्वाद दिया है। प्रदेश अध्यक्ष ने बडवानी जिले की सेंधवा नगर पालिका में श्रीमती बसंती यादव, बडवानी नगरपालिका में श्रीमती अश्विनी सुरेन्द्र सिंह चौहान, राजपुर नगर परिषद में श्रीमती सीता विजय अग्रवाल, अंजड नगर परिषद में श्री मांगीलाल मुकाती, पानसेमल नगर परिषद में श्री शैलेन्द्र रमेश भंडारकर एवं खेतिया नगर परिषद में श्री दशरथ आनंदा निकुंम के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई दी है।

09 February, 2023

बुधनी में आयोजित होली मिलन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर थिरकते हुए ढोल बजाया
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को सबसे सुंदर और खिला हुआ कमल बुधनी भेंट करेगी
बीएसपी के पूर्व सांसद डॉ राम लखन सिंह और कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी,अजय यादव ने भाजपा का दामन थामा
जबलपुर संभाग के कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी भाजपा की सदस्यता ली
राम व राष्ट्र विरोधियों से मुकाबला है ,जीत के अलावा कुछ नही सोचे :डॉ मिश्रा
जाके प्रिय न राम वैदेही। ताको वोट कदापि न देही।
बीजेपी ने नवनीत राणा को अमरावती से उम्मीदवार बनाया पार्टी ने 7वीं लिस्ट जारी की,
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के विवाद में जेल भी जाना पड़ा था।
शिवसेना उद्धव गुट ने लोकसभा चुनाव के लिए, 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
कांग्रेस की सांगली सीट से भी उद्धव की शिवसेना ने अपना उम्मीदवार उतार