Hindi News Portal
अपराध

उदयपुर सेंट्रल जेल मै औचक निरिक्षण के दौरान कैदियों ने मोबाइल फोन टॉयलेट में बहाये 06 मोबाइल बरामद, किये ।

उदयपुर 13 फरवरी ; जिला पुलिस ने सेंट्रल जेल में अकस्मात छापामारी कर तलाशी में 06 मोबाइल व अन्य कई आपत्ति जनक चीजें बरामद की है। पुलिस की भनक लगते ही कैदियों ने अपने मोबाइल टॉयलेट में बहा दिए थे। पुलिस को मुखबिर से यह सूचना मिली कि केन्द्रीय कारागृह, उदयपुर के बेरिक नम्बर 14 में निरूद्ध शातिर बदमाश दिलीप नाथ जेल में मोबाइल का उपयोग करता है। वह कई दिनो से अपने साथियो से मोबाइल से बात कर आपराधिक गतिविधियों का संचालन कर रहा है।
इस सूचना पर एसपी विकास शर्मा के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध एव अनुसंधान प्रकोष्ठ मनजीत सिंह, थानाधिकारी भुपालपुरा हनवंत सिंह सौढा, थानाधिकारी अम्बामाता रवीन्द्र चारण, थानाधिकारी नाई श्याम सिंह रत्नू व थानाधिकारी सुखेर संजय शर्मा की एक विशेष टीम का गठन कर सेंट्रल जेल की औचक तलाशी हेतु रवाना किया गया।
उप महानिरीक्षक जेल कैलाश त्रिवेदी के निर्देशन में विधिवत रूप से पुलिस टीम ने केन्द्रीय कारागृह उदयपुर में तलाशी प्रारम्भ की। जेल में प्रवेश करने के बाद बैरिक नम्बर 14 की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बैरिक के रोशनदान की सलाखों के नीचे की तरफ 02 पेन ड्राईव, तीन लाईटर, काले रंग का एक ईयरफोन, काले रंग का एक चार्जर, मोबाइल नम्बर लिखी कुल 12 पर्चियां मिली।
आसूचना में यह सामने आया की बेरिक नम्बर 14 के कुछ कैदियों ने चैकिंग से बचने के लिए कुछ मोबाइल बैरिक में बने टॉयलेट में बहा दिये है। इस बेरिक के अन्दर बने टॉयलेट के अन्दर से बाहर की तरफ निकल रहे पाईप को तोडकर उसकी तलाशी ली गई तो कुल 06 मोबाइल मिले। टीम द्वारा इन्हें जब्त कर थाना सूरजपोल पर प्रकरण दर्ज करवाया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

13 February, 2023

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है