Hindi News Portal
व्यापार

मंडल की 10 माह में टिकट चेकिंग से रुपये 43.07 करोड़ की कमाई हुई।

भोपाल : 14 फरवरी ; मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक प्रियंका दीक्षित के नेतृत्व में भोपाल मण्डल में वित्तीय वर्ष 2022-23 के 10 माह (अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक) में टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा बिना टिकट/अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सघन टिकट जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 535986 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 37,12,56,771/- वसूल किया गया। अनियमित टिकट यात्रियों के 117433 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 5,89,52, 215/- वसूल किया गया। इसी प्रकार बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने के 2104 मामले पकड़े गए, जिनसे रुपये 4,58,474/- वसूला गया।
इस प्रकार चालू वित्तीय वर्ष के 10 माह (अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक) की अवधि में बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के कुल 655523 मामले पकड़े गए, जिनसे कुल रुपये 43,06,67,460/- का रेल राजस्व प्राप्त हुआ।
यात्रियों से अनुरोध है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें,
प्रतिक्षा सूची ई-टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार प्लेटफॉर्म टिकट भी यात्रा के लिए अनुमत नहीं है। अतः प्रतीक्षा सूची ई-टिकट अथवा प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा न करें। अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

 

 

15 February, 2023

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 34% बढ़ा, ब्याज से होने वाली आमदनी में 24.5% का इजाफा
पहले वित्तीय वर्ष 2023 में 19 रुपए का लाभांश दिया था।
IBFAN की जांच से बड़ा खुलासा नेस्ले कम्पनी भारत में बेचे जाने वाले शिशु आहार में चीनी अधिक मिलाती है
यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अन्य देशों में ऐसे प्रोडक्ट चीनी-मुक्त हैं।
समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”