Hindi News Portal
अपराध

लव जिहाद प्रकरण में एक 35 वर्षीय महिला की हत्या से बिलौंझा गांव में पसरा सियापा

रतनपुरा, मऊ 16 फरवरी ; लव जिहाद में एक महिला की जिस प्रकार निर्ममता पूर्वक हत्या की गई है इससे संपूर्ण क्षेत्र में जहां एक तरफ सियापा पसरा हुआ है वहीं लोगों में आक्रोश की चिंगारी भी पनप रही है। जैसे ही यह समाचार आया कि हलधरपुर थाना क्षेत्र के बिलौझा ग्राम पंचायत निवासिनी चंदा सिंह 35 बर्ष की लव जिहाद के प्रकरण में निर्मम हत्या कर दी गई है सभी स्तब्ध रह गए बिलौझा ग्राम पंचायत निवासी दुर्गेश सिंह पुत्र स्वर्गीय अंबिका सिंह की मौत लगभग 7 वर्ष पूर्व जलने से हो गई थी दुर्गेश सिंह की असामयिक मौत के बाद उनकी पत्नी चंदा सिंह एवं दो बच्चियां सृष्टि सिंह एवं वर्षा सिंह पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा अपने बच्चियों के पालन पोषण के लिए चंदा सिंह ने ब्यूटी पार्लर की दुकान चलाना शुरु कर दिया इसी दौरान 108 नंबर का एंबुलेंस चालक आरिफ से चंदा की भेंट हुई और दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी लेकिन आरिफ ने बड़ी ही चतुराई से अपना धर्म एवं नाम जो वास्तविक था उसे चंदा को नहीं बताया चंदा सिंह को अपना नाम गुड्डू सिंह बताया और धर्म हिंदू बताया मुलाकातों का क्रम आगे बढ़ा तो चंदा सिंह ने आरीफ पर पूरा विश्वास कर लिया आरिफ ने चंदा को झांसे में लेकर कहा कि यहां की संपत्ति बेचकर कौशांबी में जमीन खरीद कर घर बनवाया जाएगा और वही व्यापार किया जाएगा आरिफ की शातिराना चाल से पूरी तरह बेखबर चंदा सिंह ने अपने हिस्से की जमीन जो बिलौझा ग्राम पंचायत में थी उसे बेच दिया और दोनों बच्चियों को लेकर आरिफ के साथ कौशांबी चली गई इधर आरिफ चंदा सिंह को अपने गांव अषाढा लेकर गया और वहां अपने समुदाय के सैकड़ों लोगों को एकत्र कर उसने चंदा सिंह पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया तब जाकर चंदा सिंह को ज्ञात हुआ कि जो अपने को गुड्डू सिंह बताता था वह गुड्डू सिंह नहीं बल्कि आरिफ खान है। चंदा ने धर्म परिवर्तन से इनकार कर दिया तो भरी पंचायत में उसको पीटा गया और प्रताड़ित किया गया आरिफ चंदा को इलाज के बहाने ले गया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और चंदा सिंह की अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगा लेकिन तभी चंदा की पुत्री सृष्टि ने मां के गले पर चोट का निशान देख लिया और शोर करने लगे मौके पर और लोग भी एकत्र हो गए इधर अपने को घिरा देखकर आरिफ़ फरार हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और मृतका की पूत्री सृष्टि के तहरीर पर 12 नामजद सहित सैकड़ों अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कर लिया यह घटना गत मंगलवार की है।
महिलाओं को अपने प्रेम जाल में फंसा कर धन एवं धर्म दोनों का शोषण करने वाला गिरोह पूरी तरह सक्रिय है और चंदा इसी गिरोह का शिकार हो गई जैसे ही चंदा की मौत की खबर आई हर तरफ कोहराम मच गया हत्यारा आरिफ कौशांबी जनपद के पश्चिम सरीरा कोतवाली अंतर्गत असाडा गांव का निवासी है और रतनपुरा क्षेत्र में एंबुलेंस चालक के रूप में कार्य करता था घटना की सूचना पर चंदा सिंह के मायके बलिया जनपद के नगरा थाना अंतर्गत चंचयां गांव से उनकी मां कौशांबी पहुंची लव जिहाद में हुई निर्मम घटना से हर तरफ मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
चंदा सिंह की मौत के बाद दोनों बेटियों सृष्टि सिंह 12 वर्ष एवं वर्षा सिंह 6 वर्ष का भविष्य अधर में पड़ गया है उनकी सासु रामदुलारी 85 वर्ष की भी नैया अधर में अटक गई है आखिर इनका गुजर-बसर कैसे होगा क्योंकि संपत्ति बेचकर चंदा ने तो आरिफ के हाथों में सारा धन उसे दे दिया जो भी इस घटना को सुन रहा है सभी आश्चर्यचकित हैं अचंभित है वैसे लव जिहाद की पहली घटना क्षेत्र में प्रकाश में आई है जिसमें संपत्ति के साथ ही साथ जिंदगी भी समाप्त हो गई संपूर्ण क्षेत्र में इस घटना को लेकर व्यापक छोभ एवं आक्रोश दिखाई दे रहा है तथा सभी दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की आवाज उठा रहे है।

16 February, 2023

पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है
रेप मामले में दोषी आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली, मांगी थी जमानत
आसाराम ने चिकित्सा के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी थी।
दो खूंखार आतंकी इलाज कराने जेपी अस्पताल पहुंचे , छावनी में तब्दील हुआ परिसर
भोपाल सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।
हरदा पटाखा फैक्ट्री का आरोपी मालिक, दिल्ली जाते वक्त गिरफ्तार
ब्लास्ट में 13 लोगों की हुई थी मौत, 125 से अधिक घायल हुए