Hindi News Portal
भोपाल

प्रदेश में एक और सामाजिक परिवर्तन का सूत्रपात करेगी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना: शर्मा

भोपाल 5 मार्च ; भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने राजधानी के जम्बूरी मैदान से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है, साथ ही उन्होंने इस योजना से लाभान्वित होने वाली प्रदेश की करोड़ों बहनों को बधाई दी है। योजना को महिला सशक्तीकरण की दिशा में मील का पत्थर बताते हुए प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा है कि जिस तरह लाडली लक्ष्मी योजना प्रदेश में सामाजिक बदलाव का आधार बनी है, उसी तरह लाडली बहना योजना भी एक और सामाजिक परिवर्तन का सूत्रपात करेगी। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकारों का पूरा जोर महिलाओं तथा बालिकाओं की बेहतरी, उनके सशक्तीकरण तथा उनके लिए विकास के समान अवसर उपलब्ध कराने पर रहा है। बेटियों के जन्म से लेकर उनके सुपोषण, शिक्षा, विवाह और आजीविका तक की चिंता प्रदेश की शिवराज सरकार को है और सरकार अपनी विभिन्न योजनाओं के जरिए यह काम कर रही है। विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि बालिकाओं के प्रति समाज के दृष्टिकोण में बदलाव लाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की थी। इस योजना के अंतर्गत अब तक 43 लाख से अधिक बेटियां लाडली लक्ष्मी बन चुकी हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक मध्यप्रदेशवासी के लिए गर्व का विषय है कि इस योजना ने बेटियों के प्रति परिवार और समाज की सोच ही नहीं बदली, बल्कि यह एक बड़े सामाजिक बदलाव का माध्यम भी बन गई है। इस योजना ने प्रदेश में तेजी से असंतुलित हो रहे लिंगानुपात को थामा है और अब प्रदेश में प्रति एक हजार बालकों पर 956 बेटियां जन्म ले रही हैं, जो एक शुभ संकेत है। विष्णुदत्त शर्मा ने आशा जताई कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अपने जन्मदिन पर प्रदेश की करोड़ों बहनों को लाडली बहना योजना का जो उपहार दिया है, वह प्रदेश की वयस्क बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर अगले चरण के सामाजिक बदलावों का सूत्रपात करेगी।

06 March, 2023

पुलिस "होली मिलन समारोह" मै आयुक्त अधिकारियों सहित् कर्मचारी भी शामिल हुए सभी डीजे पर थिरके
मिलन समारोह बड़ी ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया,
म.प्र. की मोहन सरकार ने 5 हजार करोड़ का फिर कर्ज लिया : 27 मार्च को खाते में रकम आएगी
सरकार ने 3 महीने में पांचवीं बार ऋण लिया ।
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा पर निर्वाचन आयोग को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद शर्मा ने धन्यवाद दिया ।
4 जून को 400 पार फिर एक बार मोदी सरकार को करेंगे चरितार्थ
7 मई को भोपाल सहित तीसरे चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा,एवं राजगढ़ में मतदान होगा।
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरण में होंगे, प्रदेश में आदर्श आचरण आचार संहिता लागू ।
पर्यटन स्थलों और प्रमुख शहरों तक हवाई सेवा हमारी प्राथमिकता है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा तथा पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ