Hindi News Portal
अपराध

आसाराम के भक्तो ने जहाज में पूरी यात्रा के दौरान किया हंगामा

नई दिल्ली। 19 सिंतबर को जेट एयरवेज के जहाज से जोधपुर से नई दिल्ली की यात्रा के दौरान आसाराम बापू और उनके अनुयायियों ने पूरी यात्रा के दौरान इतना हंगामा किया कि कोई इसमें यात्रा करने वाले शायद ही कभी भूल ही नहीं पायगे । संभवतः उनमें सभी की यात्रा पहली बार आसाराम के साथ,हो ऐसे में वो शायद ही कभी उनके साथ अपनी यह पहली यात्रा भूल पाएं।
गौरतलब है कि आसाराम बापू पर नाबालिग लड़की से बलात्कार करने का आरोप है। वो 19 सितंबर को अपने 10 अनुयायियों के साथ दिल्ली आ रहे थे।
पूरी यात्रा के दौरान उनके अनुयायी 'आसाराम बापू की जय, साईं, साईं' बोलते रहे। अंग्रेजी अखबार इकॉनमिक टाइम्स के अनुसार जब फ्लाइट टेक ऑफ होने को थी, तब उनके अनुयायियों ने सीट बेल्ट नहीं बांधी थी। उनका कहना था कि ' सीट बेल्ट की क्या जरूरत जब स्वयं भगवान हमारे साथ हैं? '
हालांकि सब कुछ यहीं खत्म नहीं हुआ और न ही विवाद की शुरूआत यहीं से हुई। बता दें कि विमान को जोधपुर से सुबह 11.55 पर उड़ान भरनी थी लेकिन आसाराम के देर से आने की वजह से विमान दो घंटे से देरी से उड़ा।
साथ ही इस दौरान कोई घोषणा नहीं की गई। यात्रियों को केवल उनके फोन पर संदेश आ रहे थे। जब आसाराम बापू व्हीलचेयर पर अपने अनुयायियों के साथ आए तब बोर्डिंग की घोषण की गई। जब फ्लाइट दिल्ली लैंड हुआ तब भी आसाराम लाइन में नहीं लगे बल्कि अपने अनुयायियों को लेकर अलग से निकल गए।

 

21 September, 2016

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है