Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

पिता ने दो बेटियां साथ कुएं में डूबकर आत्महत्या की

रायसेन 19 मार्च, कुएं में डूबने से एक युवक और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई। इस बात की खबर लोगों को तब लगी, जब युवक की तीसरी बेटी वहां रो रही थी। लोगों के पूछने पर उसने बताया कि दीदी और पापा डूब गए हैं। लोगों ने तीनों को तत्काल बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
सुल्तानगंज में रहने वाला रामलाल चढ़ार (35) रविवार को अपनी तीन बेटियों शैफाली (14), वैशाली (10) और 6 साल की शुभी के साथ खेत पर गया हुआ था। इस दौरान शैफाली और वैशाली कुंए में गिर गई। इन्हें बचाने के लिए पिता भी कुएं में कूदे पर उन्हें तैरना नहीं आता था। तीनों की डूबने से मौत हो गई।
युवक की छोटी बेटी शुभी कुएं के पास खड़ी होकर रो रही थी। उसकी आवाज वहां से गुजर रहे गांव के ही व्यक्ति सुरेंद्र ने सुनी। वहां पहुंचने पर बच्ची ने बताया कि पापा और दीदी कुएं में गिर गए हैं। तब सुरेंद्र ने गांव में फोन कर लोगों को कुएं के पास बुलाया। तीनों को निकालकर सुल्तानगंज अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक किसानी का काम करता था। उसके परिवार में एक बेटी, एक बेटा और पत्नी बचे हैं।

20 March, 2023

अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -
प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं आएगी, ये मोदीजी की गारंटी है; मुख्यमंत्री डॉ यादव
मुख्यमंत्री ने मंडला एवं शहडोल के ब्यौहारी, चुरहट में जनसभाओं को संबोधित किया।
जो देश और समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं, वो भाजपा के साथ आ रहे : विष्णुदत्त शर्मा
छतरपुर में पत्रकार वार्ता को किया संबोधित
मप्र में कांग्रेस शून्य पर आएगी-डॉ.नरोत्तम मिश्रा
बीजेपी इस बार प्रदेश में अच्छे मतों से जीतेंगी।