Hindi News Portal
राज्य

पीएम मोदी के बनारस,पहुंचने पर हर हर महादेव का घोष हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया

लखनऊ 24 मार्च : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उनका स्वागत यूपी के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। इस दौरान हर हर महादेव से पूरी काशी गुंज उठी। पीएम ने यहां करीब 17,80 करोड़ रुपये से ज्यादा की अलग-अलग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया ।
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंच गए हैं। जहां वो कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया । वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेन्शन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
पीएम मोदी आज वाराणसी में चार घंटे 50 मिनट रुके । वो वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर वायुसेना के विशेष विमान से एयरपोर्ट पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम का भव्य स्वागत किया।
पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यहां आयोजित तीन दिनी अंतरराष्ट्रीय टीबी कांफ्रेंस का शुभारंभ किया । इस अवसर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत वर्ष 2025 तक तपेदिक के उन्मूिलन के लिए कार्य कर रहा है। यह तपेदिक उन्मूिलन की निर्धारित वैश्विक समयसीमा वर्ष 2030 से पांच साल पहले की है। प्रधानमंत्री आज वाराणसी में रूद्राक्ष कन्वें शन सेंटर में वन वर्ल्ड टी बी सम्मेनलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंूने टी बी मुक्ता पंचायत, तपेदिक निवारक उपचार-टीपीटी, तपेदिक के लिए परिवार केन्द्रित देखभाल मॉडल जैसी विभिन्नि पहलों की शुरूआत की। उन्हों ने तपेदिक पर भारत की वार्षिक रिपोर्ट-2023 भी जारी की।
एक घंटे तक इस कार्यक्रम में रहने के बाद प्रधानमंत्री मोदी संपूणार्नंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। वहां जनसभा से पूर्व खेलो बनारस के विजेता चुनिंदा खिलाड़ियों व एक दर्जन लाभार्थियों से संवाद किया ।
इसके बाद रिमोट दबाकर काशी को 1780 करोड़ की सौगात दी ।
187.17 करोड़ की लागत से पूर्ण हो चुकी करखियांव पैक हाउस, सारनाथ सीएचसी समेत 19 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 1592.49 करोड़ की लागत से देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे सर्विस समेत नौ परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया ।

24 March, 2023

प्रधानमंत्री की ही देन है कि कांग्रेस, सपा और बसपा सबको राम कहने के लिए मजबूर हुए : मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री बोले, देश की आस्था, सुरक्षा और विकास से वंचित रखने वालों को एक-एक वोट के लिए है तरसाना
एकनाथ खडसे को दाऊद और छोटा शकील से जान से मारने की धमकी मिली,
धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सांसद रामचरण बोहरा को ई-मेल पर जान से मारने की धमकी,
लिखा- दिल्ली बहुत दूर है, रास्ते में जहां मिलोगे, तुम्हें वहीं मार देंगे
राजस्थान लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार आज समाप्त हो जाएगा ।
पहले चरण के 12 सीटों पर चुनाव होगे
कर्नाटक ; BJP नेता के महिला मंत्री को नींद नहीं आ रही तो एक्स्ट्रा पैग लगा लेना या.., विवादित बयान पर बव्वाल
मंत्री ने बीजेपी पर महिलाओं के अपमान का आरोप लगाया है