Hindi News Portal
राजनीति

मोदी जी ने विकासवाद को आगे बढ़ाया, भारत अब लेने वाला नहीं, देने वाला देश है : जेपी नड्डा

भोपाल 26 मार्च : कुछ समय से राजनैतिक दलों का डिस्कोर्स बदला है। पहले राजनैतिक दल लोक लुभावने वादे कर भूल जाते थे। वादाखिलाफी करना नेतृत्व और पार्टियों का कल्चर था। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आने के बाद भारत का राजनैतिक कल्चर बदला है। संस्कृति और राजनैतिक डिस्कोर्स बदला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण विकास की राजनीति आगे बढी है। पहले भाई भतीजावाद, परिवारवाद और जातिवाद का कल्चर था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकासवाद को आगे बढाया। जिसका मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास है। प्रधानमंत्री जी ने सबको साथ लेकर एक दिशा में चलने का काम किया है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में आयोजित प्रबुद्धजन समागम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आप लोग समाज को प्रभावित करते है। आपके सपोर्ट से भारतीय जनता पार्टी को ताकत मिलती है। समागम को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भी संबोधित किया
राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कोरोना महामारी के दौरान कठोर निर्णय लेते हुए देश की गरीब-वंचित जनता को एक बहुत बड़ा इकोनॉमिक पैकेज दिया। इस पैकेज के तहत 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि एमएसएमई सेक्टर को दिया गया। साथ ही, 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि कृषि आधारभूत संरचना के विकास के लिए दिया गया। उस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने नीतिगत योजना बनाकर रेहड़ी-सब्जी वालों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया। इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से देश की 80 करोड़ गरीब जनता को प्रति माह मुफ्त पांच किलो चावल, पांच किलो गेहूं और एक किलो दाल उपलब्ध कराये गए ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। इसका परिणाम यह रहा कि आईएमएफ की रिर्पोट के अनुसार भारत में अति गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों की संख्या एक प्रतिशत से भी कम हो गयी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के विकास के लिए मजबूती के साथ कड़े फैसले लिए, जिसके सुखद परिणाम भी हम सबके सामने है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश में टिटनेस की दवा आने में 20 साल, स्माल पॉक्स की दवा आने में 25 साल, पल्स पोलियो को राष्ट्रीय कार्यक्रम बनाने में 28 साल, टीबी की दवा आने में 30 साल और जापानी इंस्फेलाइटीस की दवा आने में 100 साल लग गए। लेकिन देश में कोरोना महामारी का संकेत जनवरी 2020 में दिखा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अप्रैल 2020 में एक टास्क फोर्स गठित कर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नौ महीने के भीतर भारत में कोरोना निरोधक दो-दो स्वदेशी वैक्सीन विकसित हुए। वैक्सीन मैत्री के तहत 100 देशों को भारतीय वैक्सीन पहुंचाई गयी, जिसमें 48 देशों को मुफ्त वैक्सीन दिया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले नौ सालों में सबसे महत्वपूर्ण बदलाव यह आया है कि भारत अब लेने वाला नहीं, बल्कि देने वाला देश बन गया है। नड्डा ने कहा कि कोविड-19 निरोधक वैक्सीन का टीकाकरण जहाँ अमेरिका में 76 प्रतिशत और यूरोप में 67 प्रतिशत ही रहा वहीं भारत में यह टीकाकरण शत प्रतिशत रहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने देश की 130 करोड़ जनता को मुफ्त 220 करोड़ डोज देकर सुरक्षा कवच प्रदान किया। लेकिन ऐसे विकट समय में कांग्रेस के नेताओं ने वैक्सीन को लेकर जनता को गुमराह करने का काम किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि कहा कि ब्रिटेन ने भारत पर दो सौ सालों तक राज किया, लेकिन आज भारत ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। कार उत्पादन में जापान को पछाड़कर भारत अब तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। 2014 में भारत में उपयोग होने वाले मोबाइल का 92 प्रतिशत चीन से आता था। आज भारत में उपयोग होने वाले 97 प्रतिशत मोबाईल देश में ही निर्मित हो रहे हैं । नए एप्पल पर मेड इन इंडिया लिखा जा रहा है। स्टील उत्पादन में भारत अब चौथे स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। फार्मास्युटिकल में भारत दुनिया की फार्मेसी बन गया है क्योंकि दो सौ देशों को सबसे सस्ती और कारगर दवा आपूर्ति कर रहा है। भारत से इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात 70 हजार करोड़ रुपये तक पहुँच गया है। 2014 में भारत एक लाख करोड़ रुपये का इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं का उत्पादन करता था, आज भारत 6 लाख करोड़ रुपये के इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं का उत्पादन कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने लोकल फॉर वोकल के माध्यम से भी खिलौना उत्पादन को प्रोत्साहित किया गया है।
नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार का विज़न अन्त्योदय है। सरकार की सभी नीतियां और योजनायें मजदूरों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों को ध्यान में रखकर बनायी जाती हैं। प्रदेश में शिवराज जी के नेतृत्व में सरकार केन्द्र के विजन को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। डबल इंजन की सरकार प्रदेश में विकास के नए आयाम लिख रही है। उन्होंने कहा कि अमृतकाल के बजट में मध्यप्रदेश को सौगात मिली है। रेलवे बजट में मध्यप्रदेश के 33 प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। वहीं एकलव्य विद्यालयों का लाभ भी मध्यप्रदेश को मिलेगा। उन्होंने कहा कि आम बजट में अगर कोई राज्य अव्वल आता तो वह मध्यप्रदेश है। मध्यप्रदेश सरकार ने 1 लाख 24 हजार युवाओं के लिए सरकारी नौकरियां निकाली है, जिसके लिए बधाई की पात्र है। प्रदेश की यूथ पॉलिसी, स्टार्टअप पॉलिसी भी आ चुकी है। गेहूं उत्पादन में मध्यप्रदेश अव्वल है। वहीं लाडली लक्ष्मी बहना योजना के माध्यम से बहनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सर

कार एक प्रो-एक्टिव एवं प्रो-रिस्पौंसिबल सरकार है।
प्रबुद्धजन समागम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। एक समय मध्यप्रदेश की जीएसडीपी का आकार 70 हजार करोड रूपए़ था, जो आज बढ़कर 13 लाख करोड़ रूपए हो गया है। कभी मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 11 हजार रूपए थी जो आज 1 लाख 40 हजार रूपए हो गई है। पहले देश की जीएसडीपी में मध्यप्रदेश का योगदान 3 प्रतिशत से भी कम था, आज 4.6 प्रतिशत से अधिक हो गया है। इस वर्ष हमने 3 लाख 14 हजार करोड़ का बजट दिया है। पिछले वर्ष हमने 48 हजार करोड़ रूपए का कैपिटल एक्सपेंडीचर रखा था, इस वर्ष हम इंफ्रा पर 56 हजार करोड़ रूपए खर्च कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया। हमने आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप बनाया। मध्यप्रदेश में चारों तरफ हाई-वे, एक्सप्रेस-वे के जाल बिछ रहे हैं। 4 लाख किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण हुआ है। भोपाल-इंदौर में मेट्रो लाइन का काम चल रहा है। उज्जैन में हम रोप-वे बना रहे हैं। आधुनिक तकनीक का उपयोग कर हम मध्यप्रदेश को प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने प्रबुद्धजन समागम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रबुद्धजनों ने भारतीय जनता पार्टी को नई दिशा और सहयोग करने का काम हमेशा किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी मन की बात कार्यक्रम में समाज के ऐसे लोगों को सामने लाते है जो पर्दे के पीछे रहकर समाज के लिए काम कर रहे है। ऐसे लोगों के सहयोग से आज समाज को नई दिशा मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन को आपका आशीर्वाद मिला है और आगे भी मिलता रहेगा। आपके सुझावों के साथ भारतीय जनता पार्टी संवाद करते हुए आगे बढेगी।
कार्यक्रम में अलग अलग समाजों के प्रमुख एवं रिटायर्ड सैन्य अधिकारी, डॉक्टर, वकील, शिक्षाविद, कला जगत के गणमान्यजन मौजूद थे।

26 March, 2023

बुधनी में आयोजित होली मिलन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर थिरकते हुए ढोल बजाया
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को सबसे सुंदर और खिला हुआ कमल बुधनी भेंट करेगी
बीएसपी के पूर्व सांसद डॉ राम लखन सिंह और कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी,अजय यादव ने भाजपा का दामन थामा
जबलपुर संभाग के कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी भाजपा की सदस्यता ली
राम व राष्ट्र विरोधियों से मुकाबला है ,जीत के अलावा कुछ नही सोचे :डॉ मिश्रा
जाके प्रिय न राम वैदेही। ताको वोट कदापि न देही।
बीजेपी ने नवनीत राणा को अमरावती से उम्मीदवार बनाया पार्टी ने 7वीं लिस्ट जारी की,
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के विवाद में जेल भी जाना पड़ा था।
शिवसेना उद्धव गुट ने लोकसभा चुनाव के लिए, 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
कांग्रेस की सांगली सीट से भी उद्धव की शिवसेना ने अपना उम्मीदवार उतार