Hindi News Portal
व्यापार

Samsung Galaxy ने खूबसूरत डिज़ाईन और ट्रेंडी कलर्स में A54 5G, A34 5G स्मार्टफोन बाजार मै उतारे ।

भोपाल, मार्च 29, : भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज़ Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G के लॉन्च की घोषणा कर दी। प्रीमियम लुक और फील के साथ और ड्यूरेबिलिटी के लिए डिज़ाईन किए स्मार्टफोन Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G में लंबी चलने वाली बैटरी और बेहतर मनोरंजन फीचर्स के साथ एक नया ए-सीरीज स्मार्टफोन मंगल्वार को लॉन्च किया । आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने अपनी ए सीरीज में कई स्मार्टफोन पेश किए हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए एक नया स्मार्टफोन भारत सहित अन्य बाजारों में पेश किया ।
सैमसंग इंडिया कम्पनी के सीनियर डायरेक्ट्र कुनाल अग्रवाल ने स्मार्टफोन की खुबियो के बारे बताया कि, ‘‘सैमसंग में हम इनोवेशन को जनसमूह तक पहुँचाने में यकीन करते हैं, और Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G हमारी इस प्रतिबद्धता के प्रमाण हैं। ये डिवाईस हमारे सिग्नेचर Galaxy डिज़ाईन और नाईटोग्राफी जैसे फ्लैगशिप फीचर्स के साथ प्रीमियम अनुभव प्रदान करती हैं। नाईटोग्राफी की मदद से उपभोक्ता कम रोशनी में भी शार्प इमेज और वीडियो शूट कर सकते हैं। Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G से भारतीय उपभोक्ताओं के बीच 5G का एडॉप्शन बढ़ेगा और सैमसंग को देश में अपनी 5G लीडरशिप मजबूत करने में मदद मिलेगी।’’
काउंटरप्वाईंट रिसर्च इंडिया स्मार्टफोन मॉडल ट्रैकर दिसंबर 2022 के अनुसार Galaxy ए सीरीज़ पिछले साल भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली और सबसे तेजी से बढ़ती हुई (10 मिलियन से ज्यादा यूनिटें बिकीं) स्मार्टफोन सीरीज़ थी। काउंटरप्वाईंट रिसर्च इंडिया स्मार्टफोन मॉडल ट्रैकर दिसंबर 2022 के अनुसार 2023 में सैमसंग भारत में वॉल्यूम के मामले में नं. 1 5G स्मार्टफोन निर्माता Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G में फ्लोटिंग कैमरा सेटअप और मैटल कैमरा डेको है, जो डिवाईस के रंग के अनुरूप है। Galaxy A54 5G में ग्लास बैक है, जो इसे प्रीमियम लुक और फील देता है।
Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G आईपी 67 रेटिंग के साथ स्पिल एवं स्प्लैश रज़िस्टैंस प्रदान करते हैं, यानि ये 1 मीटर ताजा जल में 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकते हैं। ये डस्ट और धूल के लिए भी रज़िस्टैंट हैं।
दोनों डिवाईसेज़ के डिस्प्ले में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा है। इसलिए स्क्रैच और ड्रॉप के लिए बेहतर सुरक्षा मिलती है। Galaxy A54 5G बैक पैनल पर भी गोरिल्ल ग्लास 5 की सुरक्षा के साथ आता है।
Galaxy A54 5G में 50 मेगापिक्सल ओआईएस प्राईमरी लैंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाईड लैंस है, जबकि A34 5G में 48 मेगापिक्सल का ओआईएस प्राईमरी लैंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाईड लैंस है। दोनों मॉडलों में 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लैंस है। इन डिवाईसेज़ में फ्लैगशिप ‘नाईटोग्राफी’ फीचर है, जो ग्राहकों को कम रोशनी में ज्यादा ब्राईट और शार्प फोटो एवं वीडियो लेने में मदद करते हैं। इन फोन में ऑटो नाईट मोड है, जो कम रोशनी में अनुकूलित हो जाता है, ताकि यूज़र्स को मैन्युअल तरीके से कैमरा मोड को स्विच न करना पड़े।
Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G में सुपर एमोलेड टेक्नॉलॉजी और मिनिमाईज़्ड बेज़ेल हैं। दोनों डिवाईसेज़ में 120 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट है, जिससे फास्ट मोशन में भी बहुत ही सुगम सीन-टू-सीन ट्रांज़िशन प्राप्त होते हैं। इसके अलावा एडैप्टिव रिफ्रेश रेट द्वारा बैटरी एफिशियंसी बहुत बढ़ जाती है, जबकि विज़न बूस्टर तेज धूप में भी विज़िबिलिटी को बढ़ा देता है। क्विक पैनल में आई कम्फर्ट शील्ड यूज़र्स की आँखों की सुरक्षा करती है।
5000 एमएएच की बैटरी के साथ Galaxy A54 5G और A34 5G एक बार चार्ज करके 2 दिन से ज्यादा समय तक चलते हैं।
Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G सैमसंग की डिफेंस-ग्रेड सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म नॉक्स के साथ सर्वोच्च सुरक्षा प्रदान करता है, और आपके पर्सनल डेटा को रियल-टाईम में सुरक्षित रखता है। Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G चार ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड और 5 सालों के सुरक्षा अपग्रेड के साथ आते हैं, ताकि ये डिवाईस हमेशा अप-टू-डेट रहें। Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G उपभोक्ताओं को अनेक उपयोग एक्सपीरिएंशल फीचर्स प्रदान करते हैं, जिनसे उनका जीवन बेहतर बने।

30 March, 2023

समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”
वैट की ऊंची दरों के विरोध में रविवार से 3 दिन पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने किया ऐलान
पिछले सात वर्षों से डीलरों के कमीशन में कोई वृद्धि नहीं हुई है
मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति , 100 अरब डॉलर के क्लब में एंट्री
मुकेश अंबानी दुनिया के अरबपतियों की लिस्टं में 12वें स्थान पर हैं।