Hindi News Portal
राजनीति

प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन महामंत्री ने किया मार्ग का निरीक्षण

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के भोपाल आगमन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने गुरूवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच तैयारियों का जायजा लेकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन एवं स्टेट हैंगर का निरीक्षण किया। बाद में स्टेट हैंगर पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी के प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
स्टेट हैंगर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 1 अप्रैल को भोपाल पहुँचेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में भारतीय सेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए प्रारंभ हो रही नवीन वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता और भोपाल के नागरिक प्रधानमंत्री मोदी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह से रानी कमलापति स्टेशन जाने के यात्रा मार्ग और प्रमुख चौराहों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत को भव्य बनाना है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का राजाभोज की नगरी भोपाल में कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र की जनता द्वारा स्थान-स्थान पर ऐतिहासिक और भव्य स्वागत होगा। प्रधानमंत्री जी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह और उमंग है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और क्षेत्र की जनता उनके स्वागत के लिए तत्पर और तैयार है। उन्होंने कहा कि हमें कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह से रानी कमलापति स्टेशन के यात्रा मार्ग और प्रमुख चौराहों पर जगह-जगह पुष्पवर्षा और मध्यप्रदेश को वन्दे भारत ट्रैन की सौगात दिए जाने के लिए हाथों में धन्यवाद की तख्तियां लेकर स्वागत करना है।
स्थल निरीक्षण के दौरान प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग, अरविन्द भदौरिया, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, विधायक रामेश्वर शर्मा, श्रीमती कृष्णा गौर, प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, जिला प्रभारी महेन्द्र यादव, जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

30 March, 2023

पहले चरण के चुनाव के बाद भाजप की भाषा और भाषण बदल गए- अखिलेश यादव
कोरोना भगाने के लिए थाली और ताली बजवाई।
भाजपा सरकार हमेशा जनता के कल्याण के लिए कार्य करती है ; सिंधिया
भाजपा प्रत्याशी सिंधिया ने अशोक नगर में जनसभा को किया संबोधित
कांग्रेस शासनकाल में देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थीं, अब कोई आंख नहीं दिखा सकता; विष्णुदत्त शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद शर्मा ने नवमतदाता सम्मेलन, सामाजिक सम्मेलन एवं पंच परमेश्वर सम्मेलन को किया संबोधित
रांची में इंडिया गठबंधन की रैली, कांग्रेस व राजद कार्यकर्ताओ में मारपीट जमकर कुर्सी-डंडे चले
भिड़ंत मै कुछ लोग घायल हो गए।
हिंदुओं से लड़ाई लड़ने वाले अंसारी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल, कांग्रेस ने न्योता ठुकराया - पीएम मोदी
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया।