Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

फिल्म कलाकार सोनू सूद ने छत्तीसगढ़ सरकार को ट्वीट कर , गंभीर बीमारी से ग्रसित बच्ची का इलाज करने की अपील की

रायपुर, 05 अप्रैल : बस्तर की बेटी एक लाइलाज बीमारी से जूझ रही है. माता पिता के पास इतना पैसा नहीं है कि उसका इलाज करा सके. इस बच्ची का नाम जागेश्वरी है.जिसे ट्री मैन सिंड्रोम नाम की बीमारी है.इस बीमारी में शरीर की चमड़ी पेड़ की छाल के जैसे सख्त होने लगती है. जैसे ही इस बच्ची से जुड़ी न्यूज एक्टर सोनू सूद ने देखी.उन्होंने तुरंत छत्तीसगढ़ सरकार को ट्वीट के माध्यम से बच्ची को इलाज देने की अपील की. इस ट्वीट के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन हरकत में आया. जिसके बाद जागेश्वरी को इलाज के लिए रायपुर मेडिकल कॉलेज में लाया गया है।
इस बीमारी से पीडि़त बच्ची का इलाज पहले भी शासन और प्रशासन की मदद से रायपुर में ही करवाया गया है. लेकिन सर्जरी के बाद जागेश्वरी की हालत पहले के ही तरह हो जाती है.इस बार भी डॉक्टर जागेश्वरी का इलाज करेंगे. लेकिन इस बीमारी को पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता है. जागेश्वरी छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रहती है. गीदम ब्लॉक के एक छोटे से गांव बेंगोफर में उसके माता पिता खेती किसानी करते हैं. जागेश्वरी के जन्म के कुछ साल बाद उसमें ट्री मैन सिंड्रोम दिखने लगे. बीमारी में शरीर में पेड़ की छाल की तरह परते उभरने लगती है. यह एक दुर्लभ बीमारी है और दुनिया में गिने चुने लोगों को ही होती है
त्रिपाठी

05 April, 2023

अमित शाह ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला भगवान के नाम पर घोटाला किया,
कोयला घोटाला, अन्न घोटाला, रेत घोटाला समेत तमाम घोटाला करते है ।
पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,