Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

फिल्म कलाकार सोनू सूद ने छत्तीसगढ़ सरकार को ट्वीट कर , गंभीर बीमारी से ग्रसित बच्ची का इलाज करने की अपील की

रायपुर, 05 अप्रैल : बस्तर की बेटी एक लाइलाज बीमारी से जूझ रही है. माता पिता के पास इतना पैसा नहीं है कि उसका इलाज करा सके. इस बच्ची का नाम जागेश्वरी है.जिसे ट्री मैन सिंड्रोम नाम की बीमारी है.इस बीमारी में शरीर की चमड़ी पेड़ की छाल के जैसे सख्त होने लगती है. जैसे ही इस बच्ची से जुड़ी न्यूज एक्टर सोनू सूद ने देखी.उन्होंने तुरंत छत्तीसगढ़ सरकार को ट्वीट के माध्यम से बच्ची को इलाज देने की अपील की. इस ट्वीट के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन हरकत में आया. जिसके बाद जागेश्वरी को इलाज के लिए रायपुर मेडिकल कॉलेज में लाया गया है।
इस बीमारी से पीडि़त बच्ची का इलाज पहले भी शासन और प्रशासन की मदद से रायपुर में ही करवाया गया है. लेकिन सर्जरी के बाद जागेश्वरी की हालत पहले के ही तरह हो जाती है.इस बार भी डॉक्टर जागेश्वरी का इलाज करेंगे. लेकिन इस बीमारी को पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता है. जागेश्वरी छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रहती है. गीदम ब्लॉक के एक छोटे से गांव बेंगोफर में उसके माता पिता खेती किसानी करते हैं. जागेश्वरी के जन्म के कुछ साल बाद उसमें ट्री मैन सिंड्रोम दिखने लगे. बीमारी में शरीर में पेड़ की छाल की तरह परते उभरने लगती है. यह एक दुर्लभ बीमारी है और दुनिया में गिने चुने लोगों को ही होती है
त्रिपाठी

05 April, 2023

कोरबा में खदान श्रमिक के साथ मारपीट की काम बंद किया
हड़ताल करते हुए बाउंसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की |
दंतेवाड़ा में सर्चिंग पर निकले डीआरजी जवानों के वाहन को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट से उड़ाया 11 जवान शहीद
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने दुख जताया |
भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, आग से 4 कर्मचारी झूलसे
दो कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
फिल्म कलाकार सोनू सूद ने छत्तीसगढ़ सरकार को ट्वीट कर , गंभीर बीमारी से ग्रसित बच्ची का इलाज करने की अपील की
ट्वीट के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन हरकत में आया.
रायपुर; कांग्रेसीयो ने भाजपा कार्यालय में जमकर उत्पात मचाया ,भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर जमकर पथराव किया एवं लाठी डंडों से प्रहार किया
भाजपा ने एकपक्षिय कार्यवाही के विरोध पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन दिया