Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

विधायक संजय पाठक ने एसीसी कैमोर एवम अमेहता पर अवैध खनन और मजदूरों को भुगतान न करने का आरोप लगाया

कटनी /भोपाल जिले के कलेक्टर कार्यालय मै कलेक्टर एवम एसपी और विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की मौजुदगी मै एसीसी कैमोर एवम अमेहता का प्रबंधन के साथ गुरुवार को  बैठक हुई ।जिसमै  विजयराघवगढ़ के एसडीएम कार्यालय में एसीसी कैमोर प्लांट एवं अमेहटा प्लांट और सेल कुटेश्वर माइंस में स्थानीय लोगों को रोजगार, एसीसी द्वारा किसानों की सहमती के बगैर अवैध खनन कर लाखों टन लाइम स्टोन निकालने, मजदूरों स्थानीय ठेकेदारों के 3 करोड़ से अधिक रुपयों के भुगतान न करने के सम्बन्ध में तीनों उद्योगों के प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय जनहितैषी मुद्दों पर चर्चा हुई।

 विधायक संजय पाठक द्वारा 37 सूत्री मांगों पर जिला प्रशासन द्वारा एसीसी के दोनों प्लांट मैनेजमेंट से बिंदुवार जवाब मांगें गए । जिसके अधिकतर सवालों के जवाब से जिला कलैक्टर एवं विधायक संजय पाठक असंतुष्ट दिखे।

संजय पाठक ने बताया कि यह मुद्दा मेने विधानसभा में भी मुद्दा उठाया था उन्होने कहा कि  अमेहटा के लोगों को रोजगार दिए जाने पर सवाल उठाए था उसके बाद मेहगांव एवं अमेहटा पंचायत से कितने लोग निर्माणाधीन प्लांट में कितने लोगो को रोजगार मिला इसकी आप जानकारी दे, पर एसीसी प्रबंधन इसका संतोष जनक उत्तर जानकारी नहीं दे पाया। वर्तमान समय में 1800 करोड़ के अमेहटा प्रोजेक्ट में अमेहटा के एक भी मजदूरों को भी नही मिल रहा है । किसानों की कृषि भूमि पर अवैध कब्जा कर खनन करने वाले सवाल पर भी गोल मोल जवाब दिया।   विधायक पाठक के जवाब के बाद जिला खनिज अधिकारी से जांच कर जुर्माना लगाने जैसी आवश्यक कार्यवाही करते हुए कलैक्टर को रिपोर्ट देने को कहा गया। पाठक ने पुछा  कि सीमेंट बनाने में उपयोग होने वाली फ्लाई ऐश जो इंसानों के संपर्क में आने पर कैंसर का कारण बनती है। उसे खुले में छोड़ दिए जाने के मुददे पर एसीसी मैनेजमेंट के जवाब दिया तो विधायक पाठक संतुष्ट नहीं हुए उन्होंने कहा कि मानव जीवन अमूल्य है। बाहरी ठेकेदारों द्वारा स्थानीय मजदूरों ,सप्लायर, मशीन वालों के 3 करोड़ रुपयों के गबन करने का आरोप लगाते हुए  कंपनी के द्वारा भुगतान कराने पर प्रगति न होने पर जिला कलेक्टर ने एसीसी प्रबंधन से नाराजगी जताई। कलेक्टर ने तत्काल निराकरण करने के लिए बोला । इस तरह अन्य मुद्दों पर भी श्री पाठक एवं कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा निर्देश दिए। सेल कुटेश्वर माइंस में स्थानीय लोगों को रोजगार देने के मुद्दे पर भी कुटेश्वर माइंस प्रबंधन से कार्यवाही करने के लिए बोला गया । बैठक में विधायक  संजय पाठक जिला कलेक्टर अवि प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन एसीसी मैनेजमेंट से कैमोर प्लांट हेड वैभव दीक्षित,अमेहटा प्रोजेक्ट से मनोज शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी महेश मंडलोई अन्य अधिकारी, जनपद अध्यक्ष सुधा कोल,उपाध्यक्ष उदयराज सिंह,विजयराघवगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष वसुधा मिश्रा, कैमोर नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा शर्मा मंडल अध्यक्ष मनीष मिश्रा,अंकुर गौवर, जयवंत सिंह, प्रमोद सोनी,केशव यादव, लालजी मिश्रा,अजय पप्पू शर्मा,संतोष केवट बीएमएस अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी,हरिओम बर्मन के अलावा आसपास के ग्रामों के सरपंच के साथ अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।

09 April, 2023

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर के बेलहरा एवं गुना के बीनागंज में भाईदूज पर आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में संवाद किया ।
मध्यप्रदेश में बहनों के सशक्तीकरण की कोई भी योजना बंद नहीं होगी cm
शहडोल मै ड्यूटी पर शराब के नशे में राजस्व निरीक्षक को कलेक्टर ने निलंबित किय :
मेडिकल के लिए ले जाने के दौरान पैकरा अस्पताल से भाग गए
धार स्थित भोजशाला का सर्वे शुरू किया
मंदिर और मस्जिद को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा
विपक्षी दलों के नेता भाजपा के खिलाफ भ्रम फैलाने का कार्य करते हैं ; हितानंद जी
भारत के नवनिर्माण के लिए लोकसभा चुनाव जीतना महत्वपूर्ण
भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर, राम मंदिर बनवाकर संकल्प पूरे किए ; प्रहलादसिंह पटेल
भारतीय जनता पार्टी कभी अपनी नीतियों से समझौता नहीं करती है।